Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

मोदी जी को प्रधानमंत्री बनायेंगे, तो भारत अर्थव्यवस्था में तीसरे नम्बर पर होगा : जेपी नड्डा

मोदी जी को प्रधानमंत्री बनायेंगे, तो भारत अर्थव्यवस्था में तीसरे नम्बर पर होगा : जेपी नड्डा

Share this:

Bhagalpur news, Bihar news : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को भागलपुर के सैंडिस कम्पाउंड में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि दुनिया की अर्थव्यवस्था पिछड़ती जा रही है। भारत की अर्थ व्यवस्था लगातार आगे बढ़ रही है। आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था पांचवें नम्बर की बन गयी है। जिस ब्रिटेन ने हम पर 200 साल राज किया, हमने उसको पछाड़ कर भारत को पांचवें नम्बर पर खड़ा कर दिया है। अगर आपने यहां के उम्मीदवार को जिता कर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनायेंगे, तो भारत तीसरे नम्बर के अर्थव्यवस्था बन जायेगा।

जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में चाहे देश की राजनीति हो या प्रदेश की 10 सालों में बहुत परिवर्तन आया है। पीएम मोदी ने 10 सालों में आम आदमी की मानसिकता को बदल दिया है। मेरे बचपन के 20 साल बिहार में ही बीते हैं। पहले की स्थिति से हम अच्छी तरह वाकिफ हैं, लेकिन आज बदलते बिहार, बदलता भागलपुर को अपनी आंखों से देख रहा हूं। यह बदलाव राजनीतिक सोच की वजह से हो पाया है। आज विकास की राजनीति हो रही है। बिहार राजनीतिक दृष्टि से बहुत ही सजग है। यहां के लोग देश और प्रदेश के प्रति अपने दायित्व से पीछे नहीं हटते हैं।

जेपी नड्डा ने कहा कि गांव, गरीब, वंचित, शोषित, पीड़ित, किसान, मजदूर, महिला को नरेन्द्र मोदी की नीतियों ने ताकत दिया है। सभा को उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, विधायक पवन यादव, इंजीनियर ललन पासवान, गोपाल मंडल, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने संबोधित किया। मंच पर एनडीए प्रत्याशी अजय मंडल के अलावा एनडीए गठबंधन के नेतागण मौजूद थे।

भाजपा अध्यक्ष ने आईएनडीआईए गठबंधन पर जम कर हमला बोला। जेपी नड्डा ने कहा कि हमारे विरोधियों में दो बातों का गठबंधन है। एक है परिवारवादी पार्टी का गठबंधन और दूसरा गठबंधन भ्रष्टाचारियों का है। ये लोग जिन्दगी भर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते रहे हैं, लेकिन आजकल गलबहियां करते घूम रहे हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि ये लोग भ्रष्टाचार के दलदल में डूबे हुए हैं।

जेपी नड्डा ने फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला से लेकर लालू, राबड़ी और तेजस्वी का नाम लेते हुए कहा कि ये सभी परिवार की पार्टी है। ये सिर्फ परिवार की ही नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की भी पार्टी है। ये सब घोटालाबाज एक साथ मिल गये हैं। राहुल गांधी जमानत पर, सोनिया गांधी जमानत पर, संजय सिंह जमानत पर, लालू यादव जमानत पर, पी. चिदम्बरम, कार्ति चिदम्बरम जमानत पर ; सब जमानत पर हैं। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन और आजम खान जेल में हैं। मीसा भारती, तेजस्वी और सारा परिवार बेल पर है। क्या ऐसे लोगों को आगे आने देना है, जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे थे, आज वही भ्रष्टाचारी हो गये हैं। उनकी भ्रष्टाचारियों के साथ दोस्ती हो गयी है। समय की आवाज है, बिहार के विकास की आवाज है, समय का तकाजा है कि आपकी उंगली को कमाल करना है। कमाल दिखा कर एक बार फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाइए।

Share this: