Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

यह लव जिहाद नहीं तो और क्या : प्रेमिका का मर्डर करने के बाद सूटकेस में डाल दी…

यह लव जिहाद नहीं तो और क्या : प्रेमिका का मर्डर करने के बाद सूटकेस में डाल दी…

Share this:

If this is not love jihad then what else: After murdering the girlfriend, she put it in the suitcase, Love jihad, Mumbai breaking news, Mumbai crime news, Maharashtra news, Maharashtra breaking : यह प्रेम नहीं, नफरत की क्रूरता की निशानी है कि कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका का मर्डर कर उसकी डेड बॉडी को सूटकेस में  भरकर फेंक आए।  महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में श्रद्धा वॉकर की तर्ज पर ही यह मर्डर मिस्ट्री देखने को मिली है। दरअसल दो दिन पहले चिरनेर-साई रोड पर 27 साल की एक अज्ञात महिला की डेड बॉडी मिली थी। यहां महिला की हत्या कर उसके शव को फेंक दिया गया था। 

आरोपी ने कबूल किया जुर्म

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की तो आरोपी तक पहुंच गई। पुलिस के सामने आरोपी ने इस बात को कबूल किया कि उसने प्रेम संबंधों के कारण महिला की हत्या गला घोंटकर कर दी। इसके बाद आरोपी ने महिला के शव को सूटकेस में भरकर फेंक दिया। बता दें कि आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं और मामले की जांच अब भी जारी है।

टैक्सी ड्राइवर संग था पूनम का अफेयर

बता दें कि नवी मुंबई उरण के चिरनेर साई रोड पर गुरुवार को एक महिला का शव मिला। पुलिस ने बड़ी मशक्कत की तब पता चला कि एक महिला पूनम चंद्रकांत श्रीरसागर की मां ने मानखुर्द पुलिस स्टेशन में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस के अधिकारियों और क्राइम ब्रांच की टीम ने मृत महिला की मां और रिश्तेदारों से संपर्क साधा पुलिस जांच के मुताबिक, पूनम की आयु 27 वर्ष थी, जो अपनी मां के साथ मानखुर्द के साठेनगर में रहती थी। वह सैंडर्स पार्क की एक इमारत में हाउसकीपर का काम करती थी। वहीं नागपाड़ा के रहने वाले 28 वर्षीय टैक्सी ड्राइवर निजामुद्दीन शेख के साथ उसका अफेयर चल रहा था।

झगड़ा होने के बाद हो गया था ब्रेकअप

निजामुद्दीन प्रेम प्रसंग के कारण अक्सर पूनम को टैक्सी से उसके ऑफिस तक छोड़ता था। हालांकि दोनों का बीच में झगड़ा होने लगा और उनका ब्रेकअप हो गया। बता दें कि निजामुद्दीन पहले से शादीशुदा था और उसके एक बच्चा भी था। निजाम ने यह बात पूनम से छिपाई थी। लेकिन जैसे ही पूनम को इसकी भनक लगी तो दोनों में झगड़ा हुआ और फिर ब्रेकअप हो गया। इसके बाद आरोपी निजामुद्दीन ने एक दिन पूनम से मिलने की बात कही और उसे बहाने से मिलने के लिए बुलाया।

पूनम की गला घोंटकर हत्या

पूनम निजामुद्दीन के झांसे में आ गई और वह आकर निजामुद्दीन की टैक्सी में बैठ गई। इसके बाद निजामुद्दीन अपनी टैक्सी से कल्याण होते हुए खाडवली गया। इस दौरान उसने टैक्सी में ही गला दबाकर पूनम की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने पूनम के शव को सुनसान जगह देख चिरनेर-साई रोड पर फेंक दिया और वहां से भाग निकला। पुलिस को शुरुआती जांच में तो कोई सबूत नहीं मिला, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने इस हत्याकांड के आरोपी की पहचान कर ली और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तब आरोपी ने हत्या की बात कबूली और पूरी कहानी की सच्चाई सामने आई।

Share this: