Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

सत्ता में आये, तो किसानों का कर्जा माफ और महिलाएं बनेंगी लखपति : राहुल गांधी 

सत्ता में आये, तो किसानों का कर्जा माफ और महिलाएं बनेंगी लखपति : राहुल गांधी 

Share this:

यदि संविधान बचेगा, तो नौकरी मिलेगी, पीडीए परिवार का सम्मान बचेगा : अखिलेश यादव 

Fulpur news, up news, election 2024 : उत्तर प्रदेश के फूलपुर और प्रयागराज में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संयुक्त रैली का आयोजन हुआ। इसमें राहुल गांधी ने कहा कि यदि उनकी सरकार आयी, तो वह किसानों का कर्जा माफ कर देंगे ।  इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महिलाओं को लखपति बनायेंगे, प्रत्येक परिवार की एक महिला के बैंक खाते में प्रतिमाह 8500 रुपये जमा कराये जायेंगे । इस रैली व सभा के दौरान भीड़ अचानक बैरिकेडिंग लांघ कर स्टेज की तरफ बढ़ती दिखी, जिससे अव्यवस्था फैल गयी।  

उत्तर प्रदेश के फूलपुर में राहुल व अखिलेश ने की रैली में उमड़ी भीड़, दिखी अव्यवस्था  

फूलपुर के बाद प्रयागराज में भी इंडिया ब्लॉक की संयुक्त रैली का आयोजन हुआ।  हां कांग्रेस सांसद व स्टार प्रचारक राहुल गांधी पहले ही मंच पर पहुंच गये और वह मौजूद जनता का अभिवादन स्वीकार करते नजर आये। उनके थोड़ी देर बाद ही अखिलेश यादव भी मंच पर पहुंचे। इसी बीच ग्राउंड पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ता व भीड़ से कुछ लोग बैरिकेंड लांघने की कोशिश करते नजर आये।  यह देख मंच से उन्हें संयम बरतने और बैरिकेड न तोड़ने की सलाह दी गयी।  बावजूद इसके कुछ लोग बैरिकेडिंग तोड़ मंच के करीब पहुंच गये।  जनता का उत्साह देख अखिलेश ने कहा कि हम लोग अपनी बात आप लोगों के बीच में रखने ही आये हैं और मैं जानता हूं कि आपका उत्साह बहुत बढ़ा हुआ है, यह जोश हमें वोट डालने की तारीख तक बनाये रखना है।  उन्होंने कहा कि इससे पहले यही जोश हमने फूलपुर में भी देखा।  इसके साथ ही अखिलेश ने कहा कि भाजपा हमारी और आपकी जान और संविधान के पीछे पड़ी हुई है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि संविधान बचेगा, तो नौकरी मिलेगी, पीडीए परिवार का सम्मान बचेगा। उन्होंने यहां पेपर लीक मामले को भी उठाया और इसी के साथ कहा कि यदि इंडिया ब्लॉक सत्ता में आया, तो अग्निवीर योजना बंद करेंगे। 

कांग्रेस नेता व सांसद  राहुल गांधी ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने तो महज 22 लोगों को ही अरबपति बनाया है, लेकिन हम करोड़ों लोगों को लखपति बनायेंगे। करोड़ों गरीबों की सूची तैयार की जायेगी और हर गरीब परिवार में से एक महिला का नाम चुन कर उनके बैंक खाते में साल के एक लाख रुपये जमा कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि करोड़ों महिलाओं के बैंक अकाउंट में साल के एक लाख रुपये ; यानी हर महीने 8500 रुपये जमा कराये जायेंगे। राहुल गांधी ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम सत्ता में आये, तो किसानों का कर्जा माफ कर देंगे। 

Share this: