Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि अगर कांग्रेस सरकार आयी, तो महालक्ष्मी योजना शुरू की जायेगी, जिसके जरिये देश से एक झटके में गरीबी मिटा देंगे। उन्होंने कहा कि हम संविधान बचाने की लड़ रहे हैं। दूसरी तरफ संविधान व लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश की जा रही है।
बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा के समर्थन में बस्तर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में शनिवार को चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि महालक्ष्मी योजना में हर परिवार से एक महिला को चुनेंगे, इसमें करोड़ों महिलाएं चुनी जायेंगी। इसके बाद हर महीने उनके बैंक खाते में साढ़े 08 हजार रुपये डाले जायेंगे। यानी एक साल में 01 लाख रुपए मिलेंगे, इस तरह एक झटके में हम देश से गरीबी मिटा देंगे। उन्होंने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का वायदा किया। आंगनबाड़ी और आशा कार्यकतार्ओं का मानदेय को दोगुना करेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि देश के बेरोजगार युवाओं को एक साल के लिए नौकरी मिलेगी, ट्रेनिंग मिलेगी। एक साल बाद उनके अकाउंट में 01 लाख रुपए जमा किए जाएंगे। अगर काम अच्छा रहा तो उनकी नौकरी परमानेंट हो जाएगी। एक तरह से ये जॉब मार्केट में जाने का दरवाजा होगा। इसके साथ ही सरकारी सेक्टर में ठेकेदारी प्रथा खत्म कर देंगे। जब आपको नौकरी मिलेगी, वह परमानेंट होगी। हम मनरेगा लाये थे, जिसके जरिये करोड़ों लोगों को फायदा हुआ। अब हम अप्रेंटिसशिप का अधिकार लाने जा रहे हैं। जिनके पास भी डिग्री, डिप्लोमा है, हम उन्हें अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी सरकार आयेगी, तो हम जातीय जनगणना करायेंगे।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में हमने किसानों का कर्ज माफ किया था, वही हम देश में करेंगे। जैसे ही सरकार आयेगी, सबसे पहले काम किसानों का कर्ज माफी होगा। किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिले, इसके लिए कानूनी गारंटी दी जायेगी।
उन्होंने कहा कि जो लोग जल-जंगल-जमीन के लिए लड़ाई करते थे, वे आदिवासी हैं। जो आदिवासी कहते हैं, वे आपके धर्म, आपकी भाषाओं, जीवनशैली, इतिहास का आदर करते हैं, उसकी रक्षा करते हैं। दूसरी तरफ जो आपको वनवासी कहते हैं, वे आपको हिन्दुस्तान का हकदार नहीं मानते। वनवासी शब्द का मतलब अधिकार न मिले, भागीदारी न हो।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि बस्तर में कांग्रेस हमेशा से मजबूत रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता 10 वर्ष में क्या किया, उस पर चर्चा नहीं कर रहे। उनका चुनाव प्रचार भी मुद्दों से हट कर जज्बाती मुद्दों पर केन्द्रित है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हम छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे।