यदि आप राशन कार्ड धारी हैं और आप फ्री में सरकारी राशन ले रहे हैं तो आपके लिए यह बेहद जरूरी खबर है। वैसे लोगों के लिए भी यह खबर महत्वपूर्ण है, जिनके पास राशन कार्ड है, परंतु वे फ्री में राशन नहीं लेते। कुछ दिन पहले यह खबर आई थी कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने राशन कार्ड को रद्द करने का अभियान शुरू कर दिया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में बताया गया था कि जो भी अपात्र राशन कार्ड धारी हैं उनका राशन कार्ड रद्द किया जाएगा। वहीं जो जरूरतमंद हैं उन्हें इसका फायदा मिलता रहेगा। इसके पीछे सरकार का मकसद है कि इस योजना का गलत लोग फायदा ना उठाएं। साथ ही गरीबों की हक मारी ना हो। बता दें कि यह अभियान देश के दूसरे राज्यों में भी या तो शुरू हो गया है या शुरू होने वाला है।
एक बार राशन कार्ड रद्द हुआ तो दुबारा बनाना मुश्किल
नियम के अनुसार अगर कोई राशन कार्डधारी लगातार तीन माह तक सरकार से राशन नहीं लेगा तो उसका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा। एक बार राशन कार्ड निरस्त होने पर उसे फिर से बनवाना बहुत मुश्किल होगा। इसलिए आप यदि राशन कार्ड धारी हैं तो हर महीने अपने राशन का उठाव करें। उत्तर प्रदेश के हर एक जिले में राशन कार्ड धारकों की पहचान के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। जो राशन कार्ड धारी 3 महीने से अनाज नहीं ले रहे हैं उनका राशन कार्ड स्वत: ही रद्द कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य पूरा हो चुका है। ऐसे में अब नए राशन कार्ड जारी नहीं हो पाएंगे।