Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

क्या आप Google Chrome का उपयोग करते हैं तो जरूर जान लीजिए यह बात नहीं तो…

क्या आप Google Chrome का उपयोग करते हैं तो जरूर जान लीजिए यह बात नहीं तो…

Share this:

Global News, technology news, Google Chrome, auto tech : यदि आप गूगल क्रोम (Google Chrome) का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए यह खबर बेहद अहम है। राविवार को भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने गूगल क्रोम के उपभोक्ताओं के लिए एक चेतावनी जारी की है। CERT-In ने जानकारी देते हुए बताया है कि गूगल क्रोम  (Google Chrome) के एक वर्जन में कई असुरक्षति कमियां और खामियां सामने आई हैं, जो यूजर्स की गोपनीयता के लिए बड़ा खतरा पैदा कर सकते हैं। इस चेतावनी के मुताबिक क्रोम की सुरक्षा से संबंधित कई चुनौतियां सामने आ सकती हैं। मसलन यूजर्स के व्यक्तिगत डेटा की चोरी हो सकती है। इसमें फिशिंग हमले, डेटा स्टोरेज का उल्लंघन व मैलवेयर वायरस शामिल हैं। इस परिस्थिति में, यूजर्स को सतर्क रहने की खासा जरूरत है। साइबर हमलावर वीडियो में हीप बफर ओवरफ्लो अथवा पीडीएफ में इंटीजर ओवरफ्लो का उपयोग भी कर सकते हैं। इसलिए यूजर्स के लिए सबसे बड़ी चिंताजनक की बात यह है कि हमलावर यूजर को किसी भी मालिशस वेबसाइट पर ले जाते हैं, जिससे व्यक्तिगत डेटा की चोरी हो सकती है।

— CVE-2023-4068

— CVE-2023-4069

— CVE-2023-4070

— CVE-2023-4071

— CVE-2023-4072

— CVE-2023-4073

— OVE-2023-4074

— CVE-2023-4075

— CVE-2023-4076

— CVE-2023-4077

— CVE-2023-4078

कैसे बचाव करें इस वायरस से

इस वायरस से सुरक्षित रहने के लिए CERT-In ने यूजर्स से जल्दी से जल्दी ‘गूगल क्रोम’ के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट करने को कहा है। आइए बताते हैं कैसे अपडेट करें।

✓गूगल क्रोम ब्राउज़र खोलें।

इसके बाद विंडो के ऊपरी दाईं कोने में जाएं और तीन बिंदुओं पर क्लिक करें।

✓फिर ‘हेल्प’ पर जाएं और ‘गूगल क्रोम’ को चयनित करें।

अगर वहां  अपडेट उपलब्ध है, तो ‘क्रोम’ को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।

✓एक बार अपडेट हो जाने पर, क्रोम को फिर ओपन कर दें। इससे आपके फोन का डेटा सुरक्षित रहेगा।

Share this: