Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

₹2000 के नोट से खरीदना है सोना, तो चुकाना होगा ज्यादा कीमत, ज्वेलर्स की…

₹2000 के नोट से खरीदना है सोना, तो चुकाना होगा ज्यादा कीमत, ज्वेलर्स की…

Share this:

National News Update, Gujarat, Jewellers Sell Gold With High Price By 2000 Notes : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 19 मई को 2000 रुपए के नोट को चलन से बाहर करना की घोषणा की। इस खबर के बाद 20 मई से गुजरात में ज्वेलर्स की चांदी हो गई। उन्होंने 2000 के नोट से सोना खरीदने वालों के लिए रेट बढ़ा दिया। वे 10 ग्राम की कीमत 70 हजार रुपए तक वसूल रहे हैं, जबकि इस दिन राज्य में इसका रेट 60 हजार 275 रहा।

19 जुलाई को भी ज्यादा रेट लिया गया, 21 जुलाई को भी लिया

बाजार के जानकारों ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि 19 मई को ही यहां 10 ग्राम सोना खरीदने पर 5 से 10 हजार रुपए अधिक लिए गए। यानी प्रति 10 ग्राम सोना 70 हजार रुपए में बिका। एक किलो चांदी की कीमत 80 हजार रुपए हो गई। 21 जुलाई को भी इसी रेट से सोना और चांदी की बिक्री 2000 के नोट से की जा रही है।

सोना खरीदने के पीछे कारण

IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता का कहना है कि जिन लोगों के पास ज्यादा मात्रा में 2 हजार के नोट हैं, वे अगर बैंक में इसे जमा करने जाएंगे तो उन्हें इस पर अपनी सालाना कमाई के आधार पर टैक्स देना होगा। इसके अलावा ज्यादा कैश रखने पर सरकार उनसे पूछताछ भी कर सकती है। ऐसे में इन सब झंझटों से बचने के लिए लोग सोने का रुख कर रहे रहे हैं। इसके अलावा सोने को रखना भी आसान है। अनुज गुप्ता बताते हैं कि 2016 में भी नोटबंदी के समय सोने में ऐसी ही तेजी देखने को मिली थी। इस समय सोना 30 हजार से 50 हजार पर पहुंच गया था।

इस महीने के अंत तक नेचुरली 65 हजार के पार जा सकता है सोना

अनुज गुप्ता कहते हैं कि शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के कारण पहले ही सोने को सपोर्ट मिल रहा है। ऐसे में अब 2 हजार के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने के निर्णय के बाद लोग उनके पास रखे नोटों से सोना खरीद रह हैं। उनका कहना है कि RBI के फैसले से सोने की कीमत को और सपोर्ट मिलेगा और ये इस महीने के आखिर तक 65 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है। चांदी की बात करें तो ये 80 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के पार जा सकती है।

Share this: