New Delhi news : यदि आपका भी आधार कार्ड अब तक अपडेट नहीं हुआ है, तो जान लें, आपके पास इसे 14 सितम्बर तक इसे फ्री में आप अपडट कराने का मौका है। बैंक, सिम कार्ड, कोई सरकारी काम के हर छोटे-बड़े कामकाज में इसका इस्तेमाल होता है। हालांकि, हर साल कई सारे लोग अपने आधार कार्ड में बदलाव कराते हैं, लेकिन अभी भी कई सारे लोगों के आधार कार्ड में कई सारी गलतियां है, जिन्हें लेकर सरकार भी बार-बार आधार कार्ड अपडेट कराने की बात कह रही है। बता दें कि अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है, तो उसे जरूर एक बार अपडेट करा लें।
नहीं देना होगा कोई चार्ज
बिना किसी चार्ज करें अपना आधार अपडेट
14 सितम्बर तक आपके पास फ्री में आधार कार्ड अपडेट कराने का मौका है। वरना इसके बाद आपको चार्ज लगेगा। वहीं, UIDAI ने आधार अपडेट को लेकर ऑफिशियल ‘एक्स’ हैंडल पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि पहले आधार अपडेट करने की आखिर तारीख 14 जून 2024 थी, लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। आपको बता दें कि UIDAI ने (x) पर लिखा’#UIDAI ने लाखों आधार नम्बर धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए 14 सितम्बर 2024 तक मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज़ अपलोड सुविधा बढ़ा दी है। यह निःशुल्क सेवा केवल #myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है। UIDAI लोगों को अपने #Aadhaar में दस्तावेज़ अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।