Years of wait ended, six Pakistanis got Indian citizenship in Jaipur, Rajasthan news, Jaipur news, Entertainment news, Bollywood update, B town, Bollywood news, Mumbai news, Bollywood actor, Bollywood actress, upcoming new film :बरसों से भारत की नागरिकता प्राप्त करने का प्रयास कर रहे पाकिस्तानी विस्थापितों के लिए शुक्रवार का दिन खुशियां लेकर आया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (दक्षिण) शेफाली कुशवाहा ने शुक्रवार को छह पाक विस्थापितों प्रेमलता, संजय राम, बेझल, जजराज, केकू माई, गोमंद राम को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे।
पाकिस्तान के कराची से वर्ष 2010 में विस्थापित होकर भारत आयी 41 वर्षीय प्रेमलता ने नागरिकता प्रमाण-पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि भारत आकर हमें आजादी के असल अहसास हुआ है। संजय राम ने कहा, ‘मैं 10 साल से भारतीय नागरिकता हासिल करने के लिए प्रयास कर रहा था, लेकिन आज कई सालों का लम्बा इंतजार खत्म हुआ है। अब हम फख्र के साथ कह सकते हैं कि हम भारतीय हैं।’
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शेफाली कुशवाहा ने भारतीय नागरिकता हासिल करने वाले सभी पाक विस्थापितों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन नागरिकता के आवेदनों पर प्राथमिकता से नियमानुसार कार्रवाई कर प्रमाण-पत्र जारी करता है, ताकि आवेदक को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 319 पात्र आवेदकों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है।