Important news for you, Many big changes will be implemented with the beginning of the new year., National top news, top national news, New Delhi top news : 2023 समापन की ओर है। अब तो कुछ दिन ही शेष बचे हैं। इसके बाद नये साल 2024 की शुरुआत हो जायेगी। नये साल की शुरुआत के साथ ही कई आर्थिक बदलाव लागू हो जायेंगे। इनमें डीमैट अकाउंट होल्डर्स के लिए नॉमिनेशन का ऑप्शन प्रदान करना, निष्क्रिय यूपीआई आईडी को सक्रिय करना, बैंक लॉकर के लिए नये कांट्रैक्ट पर साइन करना और सिम कार्ड के लिए पेपर-आधारित केवाईसी करना शामिल है।
आईटीआर फाइल करने की समय सीमा
FY 2022-23 के लिए पेनाल्टी चार्ज के साथ इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि भी 31 दिसम्बर, 2023 है। उसके इनकम टैक्स की धारा के मुताबिक कार्रवाई होगी। इनमें देर से फाइलिंग शुल्क के लिए, समय सीमा चूकनेवालों के लिए जुर्माना 5,000 रुपये है। हालांकि, जिन करदाताओं की कुल आय 05 लाख से कम है, उन्हें केवल 1,000 का कम जुर्माना देना होगा।
डीमैट अकाउंट होल्डर्स, एमएफ नॉमिनेशन
26 सितम्बर को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने मौजूदा डीमैट अकाउंट होल्डर्स के लिए नामांकन का ऑप्शन प्रदान करने की समय सीमा तीन महीने बढ़ा कर 31 दिसम्बर, 2023 कर दी है। इसके अलावा, सेबी ने भौतिक सत्यापन के लिए 31 दिसम्बर तक का समय दिया है। सुरक्षा धारकों को पैन, नामांकन, कांटैक्ट डीटेल्स, बैंक अकाउंट डीटेल्स और उनके सम्बन्धित फोलियो नम्बरों के लिए सिग्नेचर सैंपल जमा करने के लिए समय दिया गया है।
निष्क्रिय यूपीआई आईडी
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने 07 नवम्बर के एक सर्कुलर में पेमेंट ऐप्स और बैंकों से उन यूपीआई आईडी और नम्बरों को निष्क्रिय करने को कहा है, जो एक साल से अधिक समय से सक्रिय नहीं हैं। हर बैंक और थर्ड पार्टी ऐप को 31 दिसम्बर तक इनका पालन करना होगा।
बैंक लॉकर कांट्रैक्ट
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुसार, सुरक्षित जमा लॉकर के नये नियमों के तहत ग्राहकों को अपने बैंकों के साथ एक नये समझौते पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता होगी। ग्राहकों को लॉकर का इस्तेमाल करने की अनुमति केवल तब तक है, जब तक वे किराया चुकाते हैं। कांट्रैक्ट की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2023 है।