National News Update, Gujarat, Banaskantha, 45 Pakistani Hindus In Custody : मीडिया में यह अत्यंत महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है कि गुजरात के बनासकांठा में हिंदू समुदाय के 45 पाकिस्तानी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, एक पुलिस अधिकारी ने कि उन पर वीजा समाप्त होने और दीर्घकालिक वीजा (एलटीवी) के लिए उनके आवेदन खारिज कर दिए जाने के बाद अधिक समय तक यहां रहने का आरोप है। स्थानीय खुफिया ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक संतोष धोबी ने बताया कि पाकिस्तान के इन नागरिकों को यहां अकोली गांव से हिरासत में लिया गया और उन्हें वापस उनके देश भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
उत्तराखंड के हरिद्वार घूमने के लिए आए थे भारत
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी नागरिक उत्तराखंड के हरिद्वार घूमने के लिए भारत आए थे। इसेक बाद वे अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए बनासकांठा आए। वे वैध वीजा पर पिछले दो महीने से भारत में थे। वे अधिक समय तक रुके रहे, क्योंकि उनके वीजा की अवधि समाप्त हो गई थी। उनका एलटीवी स्वीकृत नहीं हुआ। पुलिस निरीक्षक ने कहा कि वे पिछले चार-पांच दिनों से बनासकांठा में थे।