Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

गुजरात बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से 18 लोगों की मौत, 45 की हालत गंभीर, जांच के लिए एसआईटी गठित

गुजरात बोटाद जिले में जहरीली शराब पीने से 18 लोगों की मौत, 45 की हालत गंभीर, जांच के लिए एसआईटी गठित

Share this:

कहा जाता है कि गुजरात में शराब नहीं मिलती। लेकिन प्रदेश के बोटाद जिले के बरवाला के रोजिड और पास के अन्य गांवों में जहरीली शराब पीने से 18 लोगों की मौत हो गई। वही शराब पीने वाले 45 लोगों की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है। इन लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस प्रदेश में अब यह सवाल उठने लगा है कि जब यहां शराब प्रतिबंधित है तो जहरीली शराब कहां से आई।  प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चोकड़ी गांव में देशी शराब लोगों ने पी थी। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने देर रात देशी शराब बनाने वाले और केमिकल (मेथनॉल) की आपूर्ति करने वाले गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब बेचने वालों को भी गिरफ्तार किया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

कहां कितनी मौत हुई

गुजरात सरकार ने इस मामले की जांच के लिए डीएसपी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया है। मृतकों में रोजिंद के 5, चदरवा के 2, देवगना के 2, अनियाली के 2, आकरू के 3, उचड़ी के 2 और अन्य गांव के 2 लोग शामिल हैं। बताया गया है कि इन सभी ने चोकड़ी गांव में देशी शराब पी थी। इसके बाद इनके हालत बिगड़ गई। एक के बाद एक हुई मौतों से कोहराम मच गया। बताया गया है कि क्षेत्र के लोगों ने कुछ दिन पहले शराबबंदी के लिए पंचायत को पत्र भी लिखा था। बोटाद जिले के एसपी और डीएसपी ने गांव पहुंचकर जायजा लिया है।

Share this: