एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद में नमाज पढ़ने के बाद भावुक हो गए और भाषण के दौरान रोने लगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि खरगोन में मुसलमानों के घरों को तोड़ दिया गया। उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी में मुसलमानों पर अत्याचार और जुल्म हुआ है। मुसलमानों की ज्यादातर दुकानें तोड़ी गईं। आज मुसलमानों की फरियाद सुनने को कोई तैयार नहीं है। हमारी कौम का इस्तेमाल सभी पार्टियां सिर्फ वोट के लिए कर रहे हैं।
मुसलमानों अपनी हिम्मत टूटने नहीं देना
ओवैसी ने इस दौरान कहा कि मैं कह रहा हूं कि मुसलमान भाइयों आप अपनी हिम्मत टूटने नहीं देना। ज़ालिमों सुनो, मुझे मौत से डर नहीं है। हम तुम्हारे जुल्म और तुम्हारी हुकुमत से डरने वाले नहीं हैं। हम सबर से काम लेंगे, लेकिन मैदान हरगिज़ नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मुसलमानों में जब तक एकता कायम नहीं होगी तब तक हम लड़ाई जीत नहीं सकते हैं। इसलिए इस बात को अमल में लाना हमारे और आपके लिए बेहद जरूरी है।
राजस्थान में मंदिर ढहाये जाने पर भाजपा को घेरा
इस दौरान ओवैसी ने राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने मंदिर को ढहाए जाने पर बीजेपी को घेरा था। उन्होंने ट्वीट के जरिए लिखा था कि राजस्थान के राजगढ़ में एक प्राचीन मंदिर को गिराने का भाजपा शासित नगरपालिका बोर्ड का निंदनीय फैसला है। हम सभी धर्मों के लिए धर्म की स्वतंत्रता में विश्वास करते हैं और यह एक गंभीर उल्लंघन है। उम्मीद है कि सभी पूजा स्थलों पर हमले के लिए बीजेपी-आरएसएस माफी मांगेंगे।