NATIONAL NEWS : बिग बॉस और टिप टॉक फेम तथा भाजपा की महिला नेत्री सोनाली फोगाट की मौत मामले में नया मोड़ आने की संभावना है। सोनाली फोगाट के परिजनों ने उनकी हत्या का शक जताया है। अब उनके पीए पर हत्या मामले में शक गहराता जा रहा है। सोनाली फोगाट के भाई ने गोवा पुलिस पर भी आरोप लगाए हैं। एक वीडियो में उनके भाई ने कहा कि गोवा पुलिस उनकी शिकायत पर सुनवाई नहीं कर रही। सोनाली फोगाट के फार्म हाउस से उनका लैपटॉप, मोबाइल और सीसीटीवी की हार्ड डिस्क चोरी हो गये हैं। हमने शिकायत की है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सोनाली के पीए सुधीर को गोवा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल सोनाली फोगाट का शव गोवा में है। शव के पोस्टमार्टम पर भी पेंच फंसा हुआ है।
50 बार फोन किया लेकिन पीए ने नहीं उठाया कॉल
सोनाली फोगाट के परिजनों का कहना है कि जब तक मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं होगी, वे शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे। इससे पहले उनकी बहन रीमन ने कहा कि पीए सुधीर सांगवान की जांच होनी चाहिए। हमने उसे 50 बार फोन किया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं किया। सोनाली फोगाट की हादसे में मौत हो गई है, यह कहकर फोन उसने काट दिया। दूसरी ओर सोनाली फोगाट के भतीजे ने दावा किया है कि उनके बुआ के चेहरे पर सूजन और स्ट्रेच के निशान थे। सोनाली फोगाट के परिजनों ने इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। सोनाली की छोटी बहन, बड़ी बहन और सास ने इसे सामान्य मौत मानने से स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया। सोनाली फोगाट की सास गौतमी देवी ने कहा कि हमें शक है कि उसकी हत्या की गई है।