Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की परीक्षा में पूछ दिया बीफ बनाने की विधि तो भड़के छात्र

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की परीक्षा में पूछ दिया बीफ बनाने की विधि तो भड़के छात्र

Share this:

Varanasi Uttar Pradesh news : काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के बैचलर आफ वोकेशनल कोर्स के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में पूछा गया है कि बीफ क्या है और इसका वर्गीकरण करें। इसे बनाने की विधि क्या है। इन सवालों से बीएचयू के छात्र (BHU students) आक्रोशित हो गए। इस मामले को लेकर भारी संख्या में छात्र कुलपति से मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुंच गए, लेकिन कुलपति मौजूद नहीं थे। इसके बाद छात्र कुलसचिव से मिले और मामले में त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया। कुलसचिव से मुलाकात के दौरान छात्रों ने इस मामले पर कड़ा विरोध जताया। 

विश्वविद्यालय के छात्रों ने दर्ज कराई शिकायत

छात्रों ने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए मांग की कि उपरोक्त कोर्स के कोआर्डिनेटर, पेपर बनाने वाले शिक्षक, माडरेटर व

और संबंधित तमाम अधिकारियों को बर्खास्त करने के साथ ही उचित कानूनी कार्रवाई भी की जाए। छात्रों ने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। परीक्षा में बीफ (beef) को लेकर पूछे गए प्रश्न को लेकर उपजे विवाद के बाद विश्वविद्यालय ने भी अपनी सफाई दी है। विश्वविद्यालय (University) ने स्पष्ट किया है कि वोकेशनल कोर्स (vocational course)  के तहत कैटरिंग टेक्नोलाजी (catering technology)  और होटल मैनेजमेंट (hotel management)  का कोर्स पढ़ाया जाता है। इसी के तहत यह प्रश्न पूछा गया है। ऐसे में अनावश्यक विवाद खड़ा किया जा रहा है।

Share this: