Uttar Pradesh muradabad news : मुुरादाबाद जिले के कटघर थाना क्षेत्र में महिला ने एक युवक पर आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दी है। महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि आरोपित ने नौकरी दिलवाले के नाम पर उससे पहले 10 हजार रुपए लिये। जब नौकरी नहीं लगी तो महिला अपने पैसे मांगने युवक के पास पहुंच गई। इसके बाद युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बना लिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार को आरोपित अरविंद सैनी के विरुद्ध केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
कोल्ड ड्रिंक्स में नशा पिलाकर बेहोश कर दिया
कटघर थाना के दस सराय चौकी निवासी महिला ने पुलिस दी गई शिकायत में बताया कि उसके पति बीमार हैं। परिवार में एक बेटी और बेटा है। घर की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण महिला को रोजगार की जरूरत थी। पीड़ित के अनुसार उसी दौरान उसकी मुलाकात मानपुर नारायणपुर निवासी अरविंद सैनी से हो गई थी। आरोपित ने एक कंपनी में नौकरी लगवाने का भरोसा देर महिला से दस हजार रुपये ले लिए, लेकिन उसकी नौकरी नहीं लगी। जब उसने आरोपित युवक से अपना पैसा मांगने लगे तो एक दिन वह उसे अपने घर ले गया। युवक ने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर उसे पिला दिया। इसके बाद उस युवक ने महिला के साथ दुष्कर्म किया।
होश में आने के बाद दुष्कर्म किए जाने का एहसास हुआ
उस दौरान उसने महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया। होश में आने के बाद पीड़िता को दुष्कर्म किए जाने का अहसास हुआ। जब महिला में युवक से कहा कि वह मामले की शिकायत पुलिस से करेगी तो आरोपी अपने सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। अश्लील वीडियो वायरल होने के डर से कुछ दिन तक चुप रही। लेकिन युवक अश्लील वीडियो के नाम पर उसे बार-बार ब्लैकमेल करने लगा। थक हार कर आखिर में उसने पुलिस से शिकायत की।