National latest crime news update : आपको हमने पिछले दिनों बताया था की दरिंदगी और बहशीपन के खेल में एक 26 वर्षीय युवती मार डाली गई। तब पुलिस की पड़ताल जारी थी और युवती का नाम सामने नहीं आ सका था। अब इस हत्याकांड पर से पर्दा लगभग उठ चुका है। आपको बता दें मारी गई लड़की निक्की यादव थी। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गत बुधवार की शाम सीन रिक्रिएट कर इस मामले के तह तक पहुंचने की कोशिश की। आपको बता दें कि साहिल नामक एक युवक ने निक्की को अपने प्रेम जाल में फांसकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया, बल्कि उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से उसका शव एक ढाबे के फ्रीज में रख दिया था। अब आगे जानिए, सीन रिक्रिएशन में इस हत्याकांड की जांच की आंच कहां तक पहुंची।
पुलिस साहिल को उस घर में ले गई, जहां निक्की से उसकी हुई थी आखिरी मुलाकात
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सीन रिक्रिएशन के उद्देश्य से साहिल को उस घर में ले गई जहां उसकी निक्की से आखरी मुलाकात हुई थी। क्राइम ब्रांच की टीम उस घर के अंदर तकरीबन ढाई घंटे तक रही और साहिल को उस रात के सीक्वेंस के साथ जोड़कर मामले की तहकीकात की। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच की टीम साहिल को लेकर उस ढाबे पर भी पहुंची, जहां उसने निक्की की लाश छुपाई थी। पड़ताल में पता चला कि उसने निक्की की हत्या 10 फरवरी की सुबह की थी। इससे पूर्व नौ फरवरी की रात निक्की उसके साथ ही थी। दोनों उस दिन कई घंटे तक दिल्ली में घूमते रहे थे। पुलिस के अनुसार साहिल ने निक्की की हत्या निगम बौद्ध घाट के आसपास पार्किंग में की थी। अब पुलिस वहां की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
शातिर साहिल ने डिलीट किया निक्की का फोन डाटा
बहरहाल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साहिल से निक्की का फोन बरामद कर लिया है, लेकिन शातिर साहिल ने उसका सारा डाटा डिलीट कर दिया है। उस मोबाइल में ढेर सारी तस्वीरें और नीति के साथ हुई चैट विद्यमान था, जो साक्ष्य के तौर पर पुलिस के काम आता औऱ साहिल के गले की फांस बन सकता था। अब पुलिस उत्तम नगर से निजामुद्दीन और कश्मीरी गेट के रूट के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपित के बयानों का सच सामने आ सके।