अग्निवीरों के लिए अच्छी खबर आई है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों व असम राफल्स में कांस्टेबल, राइफलमैन पद की भर्ती में अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत पद आरक्षित करने का फैसला किया गया है। इसके साथ- साथ ऊपरी आयु सीमा में ढील और शारीरिक दक्षता परीक्षा से भी अग्नि वीरों को छूट दी जायेगी। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने यह बात राज्यसभा में एक प्रश्न का उत्तर देने के दौरान कही।
अलग-अलग उम्मीदवारों के लिए ये हैं मानदंड
सभी अनुसूचित जनजाति (एसटी) अभ्यर्थी के लिए पुरुष को 162.5 सेमी, जबकि महिला को 150 सेमी की छूट दी गई है। वहीं पूर्वोत्तर राज्यों के सभी अनुसूचित जनजाति (एसटी) अथ्यर्थी में 157 सेमी पुरुष व 147.5 सेमी महिलाओं को छूट दी जायेगी। वहीं वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिलों के एसटी अभ्यर्थी में 160 सेमी पुरुष व 147.5 महिलाओं को छूट है। गढ़वाली, कुमाऊंनी, डोगरा, मराठा उम्मीदवार तथा असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर और लद्दाख राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के उम्मीदवार में 165 सेमी पुरुष और महिला को 155 सेमी की छूट दी जायेगी। इसी क्रम में अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा के पूर्वोत्तर राज्य से पुरुष को 162.5 सेमी और महिलाओं को 152.5 सेमी की छूट दी जायेगी।