Afghanistan (अफगानिस्तान) में अब महिलाएं अकेले हवाई यात्रा नहीं कर सकती हैं। वहां की तालिबानी सरकार ने यह फरमान जारी कर दिया है कि कोई भी महिला अपने पुरुष रिश्तेदार के बिना हवाई जहाज़ में नहीं चढ़ सकती है।
सभी एयरलाइंस के लिए आदेश जारी
विमानन कंपनियों के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एएफपी (AFP) को बताया कि तालिबान ने सभी एयरलाइंस (Airlines) को आदेश दिया है कि वे महिलाओं को फ्लाइट (Flight) में पुरुष रिश्तेदार के बिना चढ़ने न दें। अब महिलाओं को विमान में पुरुष रिश्तेदार के साथ ही चढ़ने दिया जाएगा।
अफगानिस्तान की एरियाना अफगान एयरलाइन और काम एयर (Ariana Afghan airline and Kam Air ) के दो अधिकारियों ने 27 मार्च की देर रात कहा कि तालिबान ने उन्हें आदेश दिया था कि वे अकेले यात्रा कर रहीं महिलाओं को विमान में सवार नहीं होने दें।