राजस्थान के उदयपुर में ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन कराए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जैसे ही इस बात की जानकारी ग्रामीणों को मिली वे तुरंत मौके पर पहुंच गए और धर्म परिवर्तन के खेल को रुकवा दिया। इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है।
एक व्यक्ति को पुलिस ने लिया हिरासत में
यह मामला उदयपुर जिले के सवीना थाना क्षेत्र अंतर्गत हल्दू घाटी टोल नाके के पास का है। उक्त स्थल पर टेंट लगाकर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इस आयोजन से स्थानीय ग्रामीणों को आशंका हुई तो उन्होंने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही स्थानीय जागरूक ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आयोजकों से पूछताछ की। धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने के बाद ग्रामीण और पुलिस ने इस आयोजन को तुरंत बंद करा दिया। आयोजन स्थल से एक व्यक्ति को पुलिस ने इस मामले को लेकर हिरासत में लिया है।
परमेश्वर को अपनाओगे तो पैसा और समृद्धि बढ़ेगी
मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि यहां एक फार्म हाउस पर टेंट लगाकर करीब 50 महिला-पुरुष को जुटाकर धर्म परिवर्तन कराने के लिए उनका मानसिक बदलाव किया जा रहा था। जो वीडियो वायरल हुआ है, उससे पता चलता है कि लोगों को बीमारी ठीक कराने के नाम पर धर्म परिवर्तन का खेल होने वाला था। वायरल वीडियो के अनुसार कार्यक्रम में मौजूद लोगों को समझाया जा रहा था कि अगर आप लोग परमेश्वर को अपनाओगे तो आप लोगों के पास पैसा और समृद्धि आएगी। प्रार्थना सभा में मौजूद लोगों में स्थानीय, आसपास सहित समीपवर्ती जिलों के लोग शामिल थे। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है की आयोजन का क्या मकसद था।