Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

देश के आर्थिक विकास में सहकारिता का अतुलनीय योगदान : राष्ट्रपति मुर्मू

देश के आर्थिक विकास में सहकारिता का अतुलनीय योगदान : राष्ट्रपति मुर्मू

Share this:

कोल्हापुर में श्री वारणा महिला सहकारी उद्योग समूह के स्वर्ण जयंती समारोह को सम्बोधित कर रही थीं

New Delhi news: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को कहा कि निजी उद्योग और व्यापार ने देश के आर्थिक विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी है, लेकिन सहकारिता का योगदान देश के विकास में अतुलनीय है। राष्ट्रपति सोमवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर के वारणानगर में श्री वारणा महिला सहकारी उद्योग समूह के स्वर्ण जयंती समारोह को सम्बोधित कर रही थीं।

इस अवसर पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि सहकारिता समाज में निहित शक्ति का सदुपयोग करने का सर्वोत्तम माध्यम है। इसके सिद्धांत संविधान में वर्णित न्याय, एकता और बंधुत्व की भावना के अनुरूप हैं। जब विभिन्न वर्गों और विचारधाराओं के लोग सहयोग के लिए एकजुट होते हैं, तो उन्हें सामाजिक विविधता का लाभ मिलता है। देश के आर्थिक विकास में सहकारिता ने महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायी है। अमूल और लिज्जत पापड़ जैसे घर-घर में जाने जानेवाले ब्रांड सहकारिता की ही देन हैं।

आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश

राष्ट्रपति ने कहा कि यदि आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश है, तो इस सफलता में सहकारी समूहों का महत्त्वपूर्ण योगदान है। लगभग सभी राज्यों में सहकारी समितियां मुख्य रूप से दूध उत्पादों का उत्पादन और वितरण करती हैं। केवल दूध ही नहीं, सहकारी संस्थाएं उर्वरक, कपास, हैंडलूम, हाउसिंग, खाद्य तेल और चीनी जैसे क्षेत्रों में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

उन्होंने कहा कि सहकारी संस्थाओं ने गरीबी उन्मूलन, खाद्य सुरक्षा और प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया है। लेकिन, तेजी से बदलते इस दौर में उन्हें खुद को बदलने की जरूरत है। उन्हें जितना सम्भव हो सके, तकनीक का इस्तेमाल करना चाहिए और प्रबंधन को और अधिक पेशेवर बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कई सहकारी संस्थाएं पूंजी और संसाधनों की कमी, गवर्नेंस और प्रबंधन तथा कम भागीदारी जैसी समस्याओं का सामना कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में अधिक से अधिक युवाओं को सहकारी संस्थाओं से जोड़ना महत्त्वपूर्ण हो सकता है। युवा शासन और प्रबंधन में तकनीक को शामिल करके उन संस्थाओं को बदल सकते हैं। उन्होंने सहकारी संस्थाओं को जैविक खेती, भंडारण क्षमता निर्माण और ईको-टूरिज्म जैसे नये क्षेत्रों की खोज करने की सलाह दी।

सहकारी संस्था किसी व्यक्ति के निजी स्वार्थ और लाभ कमाने का साधन न बने

राष्ट्रपति ने कहा कि किसी भी उद्यम की सफलता का असली राज उसका आम लोगों से जुड़ाव है। इसलिए सहकारिता की सफलता के लिए लोकतांत्रिक व्यवस्था और पारदर्शिता बहुत जरूरी है। सहकारी संस्थाओं में सदस्यों के हितों को सर्वोपरि रखा जाना चाहिए। इस बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी सहकारी संस्था किसी व्यक्ति के निजी स्वार्थ और लाभ कमाने का साधन न बने, अन्यथा सहकारिता का उद्देश्य ही समाप्त हो जायेगा। सहकारिता में किसी एक के एकाधिकार के बजाय वास्तविक सहयोग होना चाहिए।

राष्ट्रपति ने उपस्थित जनसमूह, जिसमें अधिकतर महिलाएं शामिल थीं, से शिक्षा के महत्त्व को समझने, नयी तकनीक सीखने, दैनिक जीवन में पर्यावरण संरक्षण को महत्त्व देने, जरूरतमंदों की मदद करने तथा देश के विकास में योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हमारे व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयास भारत को विश्व मंच पर उच्च स्थान पर पहुंचायेंगे।

Share this: