National news : सरकारी कर्मचारियों के लिए जल्द ही मोदी सरकार बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। अगले महीने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी। इसके बाद उनका डीए बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगा। हालांकि कोरोना महामारी के दौरान कर्मचारियों के रोके गए डीए एरियर को जारी करने पर सरकार की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है। हम जानते हैं कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हर साल दो बार बढ़ोतरी करती है, इसमें एक बार जनवरी और दूसरा जुलाई महीने में किया जाता है।
इसके पहले क्या हुआ था
जनवरी 2024 में सरकार ने महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा किया था। इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का DA 50 प्रतिशत हो गया है। ऐसे में जुलाई महीने के लिए भी 3 या 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जाने की उम्मीद है। बता दें कि अगर किसी कर्मचारी का मासिक वेतन 50 हजार रुपये है तो, उसका महंगाई भत्ता 2 हजार रुपये होगा।