Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Independence Day Campaign: आज से शुरू हो गया हर घर तिरंगा अभियान, तिरंगे के साथ सेल्फी और…

Independence Day Campaign: आज से शुरू हो गया हर घर तिरंगा अभियान, तिरंगे के साथ सेल्फी और…

Share this:

National News Update, New Delhi, Har Ghar Tiranga Campaign Started Today : स्वतंत्रता दिवस 2023 के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशेष अभियान की शुरुआत की है। पीएम मोदी ने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ अभियान (Har Ghar Tiranga Campaign) में हिस्सा लेने के लिए देशवासियों से अपील की है। 

क्या करना है

इस मौके पर खास वेबसाइट पर तिरंगे के साथ अपनी फोटो अपलोड करने का आग्रह भारतवासियों से प्रधानमंत्री ने किया है। अभियान के तहत लोग 15 अगस्त तक अपनी फोटो भारत के स्वतंत्रता और राष्ट्रीय एकता प्रतीक तिरंगे झंडे के साथ वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से आपको बताते हैं।

76 वां स्वतंत्रता दिवस

 हर बार की तरह इस बार भी 15 अगस्त को धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार एक खास कैंपेन की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा की गई है। इसमें आजादी के 76 साल पूरे होने के मौके पर भारतवासियों से अपील की गई है कि वे हर घर तिरंगा अभियान में भागीदार बनें, और तिरंगे झंडे के साथ अपनी फोटो वेबसाइट पर अपलोड करें। ट्वीट कर पीएम मोदी ने ऐसा करने के लिए देशवासियों से अपील की है।

इस तरह अभियान में लें भाग

अभियान में हिस्सा लेने के लिए आपको ‘हर घर तिरंगा’ वेबसाइट पर जाना होगा, जिसके लिए यह लिंक https://hargartiranga.com है। 

वेबसाइट पर जाकर Upload Selfie with Flag बटन पर आपको क्लिक करना है। यह आपको वेबसाइट के होमपेज पर ही मिल जाएगा। बटन पर क्लिक करते ही एक पॉपअप आपके सामने उभर कर आएगा। 

यहां पर अपना नाम भर दें। उसके बाद तिरंगा सेल्फी यहां अपलोड कर दें।

अपलोड करने के बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें। आपकी फोटो अपलोड हो जाएगी। 

देनी होगी अपनी सहमति

यहां पर ध्यान दें कि harghartiranga.com पर फोटो अपलोड करने से पहले आपको अपने नाम और फोटो को वेबसाइट द्वारा इस्तेमाल करने के लिए अपनी सहमति देनी होगी। हर घर तिरंगा अभियान मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर द्वारा 2022 में शुरू किया गया था। इसी की तर्ज पर मिनिस्ट्री ने हर घर तिरंगा वेबसाइट को भी लॉन्च किया है, जहां नागरिक तिरंगे के साथ अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं।

Share this: