Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सम्मानित जनता ने चार चरणों में ही इंडी गठबंधन को चारो खाने चित्त कर दिया है। भानुमति का कुनबा बिखर रहा है। बचे हुए चुनाव में कोई मेहनत भी नहीं करना चाहता। इंडी गठबंधन के कार्यकर्ता पहले से निराश थे। अब उन्होंने घर से निकलना ही छोड़ दिया है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा और कांग्रेस पर जम कर कटाक्ष किये और कहा कि आपको भीतर की बात बताता हूं। मोदी ने कहा कि खबर पक्की होती है, तब ही मैं भीतर की बात बोलता हूं। मैंने कहा था कि केरल के वायनाड से राहुल गांधी भागेंगे। मैंने कहा था कि वह अमेठी की ओर जाने की हिम्मत नहीं करेंगे। मेरी वे दोनों खबरें पक्की निकलीं या नहीं। अब एक नयी खबर है। कांग्रेस ने अब मिशन फिफ्टी रखा है। उन्होंने कहा है कि कुछ भी करो, लेकिन कांग्रेस को कम से कम 50 सीटें मिल जायें। इसके लिए भानुमति के कुनबे में हवा भरने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, जिस इंडी गठबंधन की गाड़ी पहले दिन से ही पंक्चर हो, वह कितना चल सकेगी।
उन्होंने कहा कि पंजे और साइकिल के सपने टूट गये खटाखट… खटाखट…। अब चार जून के बाद की प्लानिंग हो रही है कि हार की ठीकरा किस पर फोड़ा जाये। मुझे तो कोई बता रहा था कि विदेश यात्रा का टिकट भी बुक हो गया है।
उन्होंने कहा कि साथियों, यूपी में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है। पूरी कांग्रेस परिवार की इज्जत बचाने में जुटी है। फिर भी यूपी में दो लड़कों की जोड़ी आ जाती है। पीएम मोदी ने सपा-कांग्रेस को आतंकवादियों का हमदर्द बताया। साथ ही, उन्होंने उनके सभी कार्यों को समान बताया।
पीएम मोदी ने विपक्ष की कमियां गिनायीं, तो अपनी सरकार की उपलब्धियों की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने यूपी को विकास में टॉपर बना दिया है। एयरपोर्ट, एक्सप्रेसवे, मेट्रो के कार्य में यूपी टॉप पर है। गरीब कल्याण योजना में भी उप्र शीर्ष पर है।
हमीरपुर में बोले प्रधानमंत्री- वीरों की धरती बुंदेलखंड में बनेगा डिफेंस कॉरिडोर
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि हमारी सरकार देश में दो डिफेंस कॉरिडोर बना रही है। एक डिफेंस कॉरिडोर वीरों की धरती बुंदेलखंड में बनेगा, क्योंकि बुंदेलखंड के लोग राष्ट्रहित के लिए सबसे आगे खड़े होनेवाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि युवाओं को बुंदेलखंड छोड़कर न जाना पड़े। हमारा संकल्प है कि बुंदेलखंड उद्योग और रोजगार का केन्द्र बनें। जनसभा में भीड़ देख कर मोदी ने कहा कि जिसको 04 जून के नतीजे जानने हों, वह बुंदेलखंड का यह दृश्य देख ले।
प्रधानमंत्री मोदी ने हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कुंवर पुष्पेन्द्र सिंह चंदले के समर्थन में एक चुनावी जनसभा में कहा कि एक जमाना था, जब सूखा बुंदेलखंड की पहचान बन गया था। बूंद-बूंद पानी को हमारा बुंदेलखंड तरसता था। सपा-कांग्रेस की सरकारें क्या करती थीं? योजनाएं निकालती थीं, फिर उसका पैसा खा जाती थीं। सपा के लोग तुष्टीकरण के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं। वोटबैंक के लिए कांग्रेस आरक्षण खत्म कर रही और सपा समर्थन कर रही है। अब ये लोग संविधान बदल कर एससी-एसटी-ओबीसी का पूरा आरक्षण मुस्लिमों को देना चाहते हैं। मैंने सपा से कहा था कि आप तो पिछड़ों की राजनीति करते हो, पिछले दरवाजे से पिछड़ों का आरक्षण लूटने का जो जाल बिछाया जा रहा है, जरा उसका विरोध तो कीजिए, लेकिन ये सपा के लोग मुंह पर ऐसा ताला लगा कर बैठ गये कि वे बोलने को भी तैयार नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि राम काज से आगे अब राष्ट्र काज का समय है। इस बार तो सपा-कांग्रेस ने चुनाव से पहले ही इरादे साफ कर दिये हैं। कांग्रेस कह रही है कि वह सबकी सम्पत्ति की जांच करायेगी। फिर वह आपकी सम्पत्ति में से एक हिस्सा, उनके लिए वोट जिहाद करनेवाले वोटबैंक को दे देंगे। आज मैं आपको सपा और कांग्रेस से सावधान करने के लिए आया हूं। सपा-कांग्रेस आपका वोट तो ले लेते हैं, लेकिन सरकार में आने के बाद ये सौगात उनको बांटते हैं, जो उनके लिए वोट जिहाद करता है।