New Delhi news : आम आदमी पार्टी (आआपा) का कहना है कि आईएनडीआई गठबंधन के सहयोगी दल 30 जुलाई को दिल्ली के जंतर-मंतर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल में बिगड़ती तबीयत के खिलाफ रैली करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 21 मार्च से शराब नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में रखकर मारना चाहती है। पार्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री का वजन और शुगर लेवल लगातार गिर रहा है। आआपा का कहना है कि केजरीवाल के गिरते स्वास्थ्य का मुद्दा उठाने के लिए इंडिया ब्लॉक 30 जुलाई को जंतर-मंतर पर एक बड़ी रैली करेगा।
आम आदमी पार्टी को केन्द्र सरकार ने दिया नया दफ्तर
केन्द्र सरकार ने आम आदमी पार्टी (आआपा) को नये कार्यालय के लिए स्थान दिया है। दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए सरकार ने बंगला नम्बर 1, रविशंकर शुक्ला लेन, नयी दिल्ली में आआपा को नये कार्यालय के लिए अलॉट किया है। पार्टी का कहना है कि हम इसकी व्यवहार्यता की जांच कर रहे हैं। वर्तमान में आआपा का मुख्यालय आईटीओ के पास दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित है। नया कार्यालय एनसीपी दफ्तर के नजदीक है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने आम आदमी पार्टी दफ्तर के लिए जमीन आवंटन की मांग पर सुनवाई करते हुए केन्द्र सरकार को 25 जुलाई तक का समय दिया था। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को 10 अगस्त तक पार्टी दफ्तर खाली करने का समय दिया है।