India(भारत) और China (चीन) सीमा विवाद (Boundary dispute) को सुलझाने के लिए इस सप्ताह के अंत में कोर कमांडर स्तर की 15वें दौर की वार्ता के लिए तैयार हो गए हैं। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने 8 मार्च को यह जानकारी दी है। सूत्र ने कहा, भारत और चीन ने पारस्परिक रूप से 11 मार्च 2022 को चुशुल मोल्दो मीटिंग प्वाइंट के भारतीय पक्ष में कोर कमांडर स्तर की वार्ता के 15 वें दौर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। अब तक 14 दौर की बातचीत के परिणामस्वरूप पैंगोंग त्सो, गलवान और गोगरा हॉट स्प्रिंग क्षेत्रों के उत्तर और दक्षिण तट पर व्याप्त विवाद का समाधान हो गया है। दोनों देशों के बीच कोर कमांडरों की 14वें दौर की वार्ता इसी साल जनवरी में हुई थी।
पैट्रोलिंग प्वाइंट 15 पर व्याप्त तनाव दूर करने की कोशिश
सीमा मुद्दे को हल करने के लिए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के साथ निरंतर बातचीत में संलग्न रहते हुए भारतीय सेना परिचालन (ऑपरेशनल) तैयारियों के उच्चतम स्तर को बनाए रखना जारी रखे हुए है। विवाद को सुलझाने के लिए पैट्रोलिंग प्वाइंट 15 (हॉट स्प्रिंग) पर व्याप्त तनाव को लेकर बातचीत होगी।