भारत ने सोमवार को जैश-ए-मोहम्मद के कमांडरों में से एक आशिक अहमद नेंगरू को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित कर दिया है। गृह मंत्रालय ने इस बाबत सोमवार को अधिसूचना जारी कर कहा कि आशिक अहमद नेंगरू निवासी पुलवामा, जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का एक कमांडर है। नेंगरू जम्मू कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ में सम्मिलित रहा है जो जम्म कश्मीर में विभिन्न आतंकी घटनाओं को करने के लिए उत्तरदायी है।
आतंक फैलाने की महिम में शामिल था
कश्मीर में आतंकी सिंडिकेट चलाने के बाद आशिक अहमद नेंगरू अब पाकिस्तान स्थित दूरस्थ नियंत्रण से जम्मू कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए खतरनाक मुहिम में सम्मिलित है। मंत्रालय ने अधिसूचना में आगे कहा कि नेंगरू ने वर्ष 2013 में पुलवामा में एक पुलिस कर्मियों की हत्या करने, वर्ष 2020 में एक नागरिक की हत्या करने से संबंधित मामलों और आतंक के लिए धन मुहैया कराने तथा आतंकवादियों को अवैध रूप से हथियार देने में सम्मिलित रहा है।