Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

भारत ने बब्बर खालसा से सम्बद्ध गैंगस्टर लखबीर लांडा को आतंकवादी घोषित किया 

भारत ने बब्बर खालसा से सम्बद्ध गैंगस्टर लखबीर लांडा को आतंकवादी घोषित किया 

Share this:

National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news : भारत ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल से सम्बद्ध गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा को आतंकवादी घोषित किया है। वह फिलहाल कनाडा के एडमोंटन (अल्बर्टा) में रहता है। भारत सरकार ने गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत यह फैसला लिया है। लांडा पंजाब के तरनतारन जिले का रहने वाला है। केन्द्रीय गृहमंत्रालय ने इस आशय की अधिसूचना शुक्रवार को जारी की।

लांडा पाकिस्तान से भारत में तस्करी की जानेवाले हथियारों और आईईडी डिवाइस की निगरानी करता है

अधिसूचना के अनुसार, लांडा पाकिस्तान से भारत में तस्करी की जानेवाले हथियारों और आईईडी डिवाइस की निगरानी करता है। लांडा ही नौ मई, 2022 को पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर हुए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड हमले का भी मास्टर माइंड है। उसके खिलाफ पंजाब पुलिस और एनआईए ने केस दर्ज किया है। वह फिलहाल फरार है और कनाडा में छुप कर बैठा है। लांडा कनाडा के खालिस्तान समर्थक तत्त्वों के साथ भी जुड़ा हुआ है। पंजाब पुलिस के अनुसार, लांडा पंजाब के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों में आंतकी मॉड्यूल को खड़ा करता है। साथ ही, जबरन वसूली, हत्या, ब्लास्ट, नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी में शामिल है। लांडा के खिलाफ 2021 में लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था। एनआईए ने उस पर इनाम भी घोषित किया है।

Share this: