होम

वीडियो

वेब स्टोरी

भारत ने बांग्लादेश के साथ लगती सीमा पर 70,000 बीएसएफ कर्मी किये तैनात  

1000564595

Share this:

New Delhi news : भारत ने अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ाते हुए बांग्लादेश के साथ लगती अपनी पूर्वोत्तर राज्यों की सीमा पर 70,000 बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) कर्मियों को तैनात किया है। यह कदम बांग्लादेश से शरणार्थियों के सम्भावित प्रवेश को रोकने के लिए उठाया गया है। बीएसएफ के शीर्ष अधिकारियों ने बताया कि वे सीमा पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह से सतर्क हैं। सीमा पर तैनात जवान किसी भी अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 

बीएसएफ ने सीमा पर तैनात बांग्लादेशी सुरक्षा बल बीजीबी के साथ संचार चैनल खोला 

बीएसएफ ने सीमा पर तैनात बांग्लादेशी सुरक्षा बल बीजीबी (बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) के साथ संचार चैनल खोले हैं, ताकि किसी भी प्रकार के गलतफहमी को दूर कर दोनों देशों के बीच सीमा पर शांति बनी रहे। 10 अगस्त को बीएसएफ ने मेघालय पुलिस के साथ मिल कर सात बांग्लादेशी नागरिकों और उनके दो भारतीय मददगारों को गिरफ्तार किया। इन्हें एक चेकपॉइंट पर पकड़ा गया था। पकड़े गये लोगों को सम्बन्धित पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है, जहां उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। भारत ने बांग्लादेश से सम्भावित अवैध घुसपैठ को रोकने के लिए सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर बीएसएफ को पूरी तरह से सतर्क किया है। 

भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 11 बांग्लादेशी नागरिकों को बीएसएफ ने गिरफ्तार किया

भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 11 बांग्लादेशी नागरिकों को बीएसएफ ने गिरफ्तार किया है। बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मेघालय में अंतरराष्ट्रीय सीमा के रास्ते से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश करते हुए कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, घुसपैठ करते हुए पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें राज्य पुलिस को सौंपा जायेगा।  बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने कहा है कि बीएसएफ के पूर्वी कमान प्रमुख, अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) रवि गांधी ने बांग्लादेश में मौजूदा हालात और आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दौरान के बीच 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा की समीक्षा के लिए एक परिचालन सम्मेलन की अध्यक्षता की थी। बयान में बताया कि 11 बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में अवैध रूप से घुसते समय सीमा पर पकड़ा गया है। इनमें से दो लोगों को पश्चिम बंगाल, दो लोगों को त्रिपुरा सीमा और सात लोगों को मेघालय सीमा से पकड़ा गया है। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates