Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

भारत ने दूसरी बार लगायी अमेरिका को फटकार

भारत ने दूसरी बार लगायी अमेरिका को फटकार

Share this:

India reprimands America for the second time, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : भारत ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और कांग्रेस पार्टी के कुछ बैंक खातों पर रोक लगायी जाने के मामले में अमेरिका की आलोचना को खारिज करते हुए कहा कि देश की न्याय प्रणाली में किसी अन्य देश की दखलंदाजी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय का नया बयान अनावश्यक है। भारत के चुनावी और न्यायिक प्रक्रिया में किसी बाहरी देश की टीका-टिप्पणी पूरी तरह अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि भारत की न्याय प्रणाली विधि के शासन पर आधारित है। ऐसी ही व्यवस्थावाले देशों ; विशेषकर लोकतांत्रिक देशों को यह बात समझनी चाहिए। भारत को अपने स्वतंत्र और सक्रिय लोकतांत्रिक संस्थानों पर गर्व है। प्रवक्ता ने कहा कि भारत अपनी इन संस्थाओं को अनावश्यक बाहरी दबावों से सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

प्रवक्ता ने अमेरिका को सलाह दी कि परस्पर सम्मान और समझदारी अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों का आधार है। विभिन्न देशों से यह अपेक्षा है कि वे अन्य देशों की सम्प्रभुता और आंतरिक कार्य प्रणाली का सम्मान करें।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसकी ओर से बुधवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज करायी गयी थी। इस सम्बन्ध में नयी दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के अधिकारी से विरोध दर्ज किया गया था।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस सप्ताह दो बार केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर भारत में की गयी कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया था। भारत की ओर से बुधवार को अमेरिकी राजनयिक को तलब कर विरोध दर्ज कराया गया था। इसके बावजूद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने फिर अपने बयान को दोहराया, साथ ही इसमें कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों पर रोक लगायी जाने की बात भी जोड़ दी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बारे में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के नये बयान को भी खारिज कर दिया। प्रवक्ता ने कहा कि ट्रूडो के बयान में कोई नयी बात नहीं है। कनाडा ने हमें कोई ठोस सूचना उपलब्ध नहीं करायी है। प्रवक्ता ने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए तथा कनाडा में उग्रवादियों को सक्रिय रहने की छूट नहीं दी जानी चाहिए।

अमेरिका के बाल्टीमोर में एक मालवाहक जहाज के पुल से टकराने के सम्बन्ध में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि जलयान में कुल 21 नौकर्मी थे, जिसमें से 20 भारतीय थे। एक भारतीय को चोट आयी है तथा उसे टांके लगाये गये हैं। अन्य सभी भारतीय सकुशल हैं। भारतीय दूतावास के राजनयिक नौकर्मियों से सम्पर्क में हैं।

प्रवक्ता ने अरुणाचल प्रदेश के बारे में चीन के नये बयान को खारिज करते हुए कहा कि पड़ोसी देश चाहे जितनी बार अपना आधारहीन दावा दोहराये, इससे स्थिति में फर्क नहीं पड़ेगा। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।

यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा की भारत यात्रा के बारे में पूछे जाने पर प्रवक्ता ने कहा कि भारत यूक्रेन संघर्ष का बातचीत के जरिये शांतिपूर्ण समाधान निकाले जाने के पक्ष में है।

फिलिस्तीन के बारे में पूछे गये एक सवाल के उत्तर में प्रवक्ता ने कहा कि भारत गाजा के सम्बन्ध में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पारित प्रस्ताव का स्वागत करता है।

Share this: