Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : आईएनडीआईए गठबंधन ने कांग्रेस के राष्टÑीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बुधवार की संध्या बैठक की। इसमें कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत अन्य कांग्रेस के नेता, बिहार से राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, उत्तर प्रदेश से अखिलेश यादव, महाराष्ट्र से उद्धव ठाकरे, झारखंड के मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, नव निर्वाचित विधायक कल्पना सोरेन, नेशनल कांफ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला, आआपा नेता संजय सिंह और राघव चड्ढा व तृणमूल नेता अभिषेक बनर्जी समेत घटक दलों के कई नेता शामिल हुए। बैठक में भविष्य की रणनीति पर चर्चा हुई।
इस अवसर पर अपने शुरुआती भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि कि 18वीं लोक सभा चुनाव का जनमत सीधे तौर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ है। चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत नहीं देकर उनके नेतृत्व के प्रति साफ संदेश दिया है।
अपने भाषण की शुरुआत में गठबंधन के सभी दलों का स्वागत करते हुए खड़गे ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मोदीजी के लिए यह न सिर्फ़ राजनैतिक शिकस्त है, बल्कि नैतिक हार भी है। परन्तु, हम सब उनकी आदतों से वाकिफ हैं। वे इस जनमत को नकारने की हर सम्भव कोशिश करेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘हम यहां से यह भी संदेश देते हैं कि इंडिया गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है, जो भारत के संविधान की प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते हैं और इसके आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक न्याय के उद्देश्यों से प्रतिबद्ध हैं।
विमान में तेजस्वी और नीतीश के एक साथ पहुंचने पर सियासी हलचल
पटना से जदयू के नेता व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव विमान में एक साथ बैठे दिखे, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल हुई हैं। इन तस्वीरों को लेकर तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। हालांकि, इस पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि एक साथ आने से कोई कयास नहीं लगाया जाना चाहिए। ऐसा होता रहता है, लेकिन नीतीश कुमार एनडीए के साथी हैं और आगे भी रहेंगे।