National News Update, Karnataka, ,Chamrajnagar , IAF Aircraft Crashed : गुरुवार को कर्नाटक के चामराजनगर में इंडियन एयरपोर्ट (IAF) का सूर्य किरण एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। यह हादसा भोगपुरा गांव के एक खुले मैदान में हुआ है। एयरक्राफ्ट की महिला पायलट समेत दोनों पायलट सुरक्षित हैं। IAF अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं। इस हादसे के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है। IAF अधिकारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एयरफोर्स की टीम पहुंची है। घटना की जांच की जा रही है। स्थानीय लोग भी वहां मौजूद हैं। क्रैश के बाद एयरक्राफ्ट के हिस्सों में लगी आग को बुझाया जा रहा है।
रूटीन ट्रेनिंग पर थे दोनों पायलट
IAF की ओर से बताया गया कि आज सुबह बेंगलुरु के एयरफोर्स स्टेशन से एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी। इसे तेजपाल और भूमिका उड़ा रहे थे। वे रूटीन ट्रेनिंग पर थे। किसी कारण से उन्होंने विमान से नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हुआ। इस घटना में दोनों पायलट को मामूली चोटें आई हैं।