Indian Air Force यानी भारतीय वायु सेना (IAF) ने 23 अगस्त को पाकिस्तानी क्षेत्र में गलती से ब्रह्मोस मिसाइल दागने के आरोप में तीन अफसरों को बर्खास्त कर दिया है। आईएएफ ने एक बयान में कहा, “ब्रह्मोस मिसाइल को गलती से 09 मार्च 2022 को दागा गया था। घटना के लिए जिम्मेदारी तय करने सहित मामले के तथ्यों को स्थापित करने के लिए गठित एक कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (सीओआई) ने पाया कि तीन अधिकारियों द्वारा मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) से विचलन के कारण मिसाइल की आकस्मिक फायरिंग हुई।”
केंद्र सरकार ने समाप्त की सेवा
बयान में कहा गया है, “इन तीन अधिकारियों को मुख्य रूप से घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। केंद्र सरकार ने उनकी सेवाओं को तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया है। 23 अगस्त को अधिकारियों को बर्खास्तगी के आदेश दिए गए हैं।” बता दें कि घटना इसी साल 9 मार्च की बताई गई है। यह बताया गया है कि ‘नियमित रखरखाव और निरीक्षण’ के दौरान एक ब्रह्मोस मिसाइल को गलती से मियां चन्नू शहर के आसपास पाकिस्तान के क्षेत्र में लॉन्च कर दिया गया था। पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, 10 मार्च को मिसाइल ने पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में 3 मिनट 46 सेकेंड तक उड़ान भरी।