Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Indian army latest news : देश को मिले 258 नये सैन्य अधिकारी, इसमें से भारत ने 36 अफसर दिए भूटान नाइजीरिया और मालदीव को

Indian army latest news : देश को मिले 258 नये सैन्य अधिकारी, इसमें से भारत ने 36 अफसर दिए भूटान नाइजीरिया और मालदीव को

Share this:

Indian army news:  भारतीय सेना को चेन्नई (Chennai) स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) से 258 नये सैन्य अफसर शनिवार को मिले। इस ट्रेनिंग सेंटर ने आज ही भूटान (Bhutan) , नाइजीरिया (Nigeria) और मालदीव (maldeev) को भी 36 नये अफसर दे दिये हैं। पासिंग आउट परेड (passing out parade) में देश सेवा के लिए ‘अंतिम पग’ पार करने के बाद सभी नए अधिकारियों के कंधे पर स्टार लगाकर सेना में लेफ्टिनेंट (lieutenant in Indian army) के रूप में कमीशन किया गया। इस परेड की समीक्षा रॉयल भूटान सेना (royal Bhutan army) के मुख्य संचालन अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल बट्टू शेरिंग ने की। अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में शनिवार को ही पासिंग आउट परेड हुई। इसमें 222 अधिकारियों ने देश की सेवा के लिए ‘अंतिम पग’ को पार किया। परेड में कुल 258 अधिकारियों को कमीशन किया गया है। इन नये अधिकारियों की पासिंग परेड में उनके पारिवारिक सदस्य भी मौजूद रहे।

पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि थे भूटान आर्मी के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल बातू शेरिंग 

पासिंग आउट परेड में शॉर्ट सर्विस कमीशन से 114 जेंटलमैन कैडेट्स और 28 लेडी कैडेट्स कमीशन हुए हैं। इस परेड के मुख्य अतिथि रॉयल भूटान आर्मी (royal Bhutan army) के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल बातू शेरिंग थे। उन्होंने परेड की समीक्षा करके सलामी ली। पासिंग आउट परेड में ‘अंतिम पग’ पार करने के बाद कैडेट्स (cadets) की पिपिंग सेरेमनी (pipin ceremony) हुई, जिसमें उनके कंधे पर स्टार लगा कर सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन किया गया। लेडी कैडेट और एकेडमी अंडर ऑफिसर एम पवित्रा को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर (squad of honour) और सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। यह सम्मान ट्रेनिंग के दौरान हर क्षेत्र में खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करते हुए ओवरऑल सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले टॉप कैडेट को दिया जाता है।

Share this: