Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने रविवार की देर रात केरल के तट से दूर बेपोर के पश्चिम में छह भारतीय चालक दल के साथ मछली पकड़ने वाले एक ईरानी जहाज को अपने कब्जे में ले लिया। हिरासत में लिये गए जहाज को चालक दल के साथ सोमवार को आगे की जांच के लिए सुरक्षित रूप से कोच्चि लाया गया है।
आईसीजी के जहाज और विमान के जरिये किये आॅपरेशन के बाद मछली पकड़ने वाले ईरानी जहाज को रोका गया। इसके बाद आईसीजी की एक टीम जहाज पर चढ़ गयी और किसी भी राष्ट्र विरोधी गतिविधि का पता लगाने के लिए गहन जांच की। प्रारंभिक जांच से पता चला कि जहाज के ईरानी मालिक ने तमिलनाडु के भारतीय मछुआरों को अनुबंधित किया था। उन्हें ईरान तट पर मछली पकड़ने के लिए ईरानी वीजा जारी किया था।
चालक दल का आरोप है कि उसने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उनके पासपोर्ट जब्त करने के अलावा उन्हें बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित कर दिया। चालक दल ने कहा कि उन्होंने उसी जहाज का उपयोग करके ईरान से भारत भागने का फैसला किया था।