Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

इंडिया के इस मुस्लिम IAS ने ब्रिटेन के  PM ऋषि सुनक के बहाने पाकिस्तान को लताड़ा, जानिए क्या कहा…

इंडिया के इस मुस्लिम IAS ने ब्रिटेन के  PM ऋषि सुनक के बहाने पाकिस्तान को लताड़ा, जानिए क्या कहा…

Share this:

Indian Muslim IAS Strongly Criticized Pakistan by Position of British PM Rishi Sunak, Said…ब्रिटेन में रिटेन में भारतीय मूल के ऋषि सुनक के प्राइम मिनिस्टर (PM) बनने के बाद जहां एक तरफ कई लोग भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकार को लेकर बहस कर रहे थे, वहीं कश्मीर के ब्यूरोक्रेट IAS शाह फैसल ने पाकिस्तान को लताड़ा है। उन्होंने कहा, सुनक का प्रधानमंत्री बनना पाकिस्तान के लिए अजीब बात हो सकती है, क्योंकि वहां गैरमुस्लिम किसी बड़े पद पर नहीं पहुंच सकते। उन्होंने भारत की तारीफ कीऔर कहा कि यहां हर वर्ग के लोगों को शीर्ष तक पहुंचने का मौका मिलता है, यही है भारतीय लोकतंत्र।

फैसल ने किए कई ट्वीट

उन्होंने लगातार कई ट्वीट किए और लिखा, ‘यह केवल भारत में ही संभव है, जहां एक कश्मीर का मुस्लिम युवक सिविल सर्विस एग्जाम देकर बड़े पद पर पहुंच सकता है और सरकार की आलोचना भी कर सकता है। इसके बावजूद सरकार अफसर को बचाती है।’ फैसल 2010 बैच के आईएएस टॉपर रह चुके हैं। उन्होंने जनवरी 2019 में इस्तीफा दे दिया था और राजनीति में आ गए थे। बाद में उन्होंने राजनीति भी छोड़ दी।

मोदी सरकार ने फैसल को फिर मौका दिया

केंद्र सरकार ने फिर से फैसल को मौका दिया और पर्यटन मंत्री में डिप्टी सेक्रटरी बना दिया। उन्होंने कहा, मेरा सफर भी देश के 1.3 अरब की जनसंख्या वाले देश के आम नागरिक की तरह रही है। मुझे हमेशा सम्मान मिला, प्रोत्साहन मिला और जिसने मेरा खयाल रखा, वह है भारत। फैसल ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन और वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उदाहरण दिया और कहा कि भारत में हमेशा बराबर का मौका दिया जाता है। बता दें कि फैसल जम्मू-कश्मीर से पहले UPSC टॉपर रह चुके हैं। परीक्षा में टॉप करने के बाद वह काफी सुर्खियों में थे।

Share this: