Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Indian Railway : हटिया – पुणे – हटिया साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का कल से शुरू होगा परिचालन

Indian Railway : हटिया – पुणे – हटिया साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का कल से शुरू होगा परिचालन

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand news, Indian Railway, hatia- Pune hatia express, railway news :  यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 02846/02845 हटिया – पुणे – हटिया के बीच साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा। इस बाबत रेलवे ने बताया है कि ट्रेन संख्या 02846 हटिया – पुणे साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, यात्रा प्रारम्भ दिनांक 01/11/2023 से यात्रा प्रारम्भ दिनांक 29/11/2023 तक प्रत्येक बुधवार को हटिया से प्रस्थान करेगी । इसकी कुल 05 खेप होगी।)

बुधवार 21:30 बजे हटिया से करेगी प्रस्थान

इस ट्रेन का हटिया प्रस्थान बुधवार 21:30 बजे, राउरकेला आगमन 00:05 बजे प्रस्थान 00:10 बजे, बिलासपुर आगमन 04:45 बजे प्रस्थान 04:55 बजे, रायपुर आगमन 06:25 बजे प्रस्थान 06:30 बजे, नागपुर आगमन 11:20 बजे प्रस्थान 11:25 बजे, भुसावल आगमन 16:45 बजे प्रस्थान 16:50 बजे एवं पुणे आगमन शुक्रवार 02:45 बजे  होगा। वहीं, ट्रेन संख्या 02845 पुणे – हटिया साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, यात्रा प्रारम्भ 03/11/2023 से यात्रा प्रारम्भ दिनांक 01/12/2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से प्रस्थान करेगी। इसकी भी कुल 05 खेप होगी।

इस ट्रेन का पुणे प्रस्थान शुक्रवार 10:45 बजे

इस ट्रेन का पुणे प्रस्थान शुक्रवार 10:45 बजे, भुसावल आगमन 19:45 बजे प्रस्थान 19:50 बजे, नागपुर आगमन 01:55 बजे प्रस्थान 02:00 बजे, रायपुर आगमन 06:35 बजे प्रस्थान 06:40 बजे, बिलासपुर आगमन 08:30 बजे प्रस्थान 08:45 बजे, राउरकेला आगमन 12:58 बजे प्रस्थान 13:06 बजे एवं हटिया आगमन शनिवार 16:25 बजे होगा।  इन ट्रेनों में जनरेटर कार का 01 कोच, एस एल आर डी का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 02 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर क्लास के 02 कोच एवं वातानुकूलित 3-टियर के 14 कोच, कुल 20 कोच होंगे।

Share this: