New technology in railway, Indian Railway, Indian railway news, Indian Railway top news, Railway update, railway news, breaking news Railway, Railway breaking news, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट बुकिंग आसान बनाने के लिए कई अलग-अलग तरीके अपनाता है। इसी के तहत अब एक नया तरीका अपनाया जा रहा है। इसकी मदद से आपके लिए ट्रेन टिकट बुकिंग करना आसान हो जायेगा। भारतीय रेलवे की तरफ से नया AI Chatbot लाया गया है। इसे AskDisha 2.0 का नाम दिया गया है। इतना ही नहीं, इसकी मदद से आप बहुत सारे काम आसानी से कर पायेंगे और यह आपकी काफी मदद भी कर सकता है। अब आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इसकी मदद से कैसे कोई भी काम आसानी से किया जा सकता है।…तो चलिये आपको भी इसके बारे में बताते हैं।
क्या है AskDisha 2.0?
यह एक प्रकार का AI Chatbot है, जो हर यूजर की काफी मदद करता है। इसे डिजिटल इंटरेक्शन के नाम से भी जाना जाता है। इससे कोई भी आसानी से मदद मांग सकता है। इसके पास हर किसी के लिए जवाब होते हैं। AI और मशीन लर्निंग बेस्ड Chatbot को काफी सोच समझ कर तैयार किया गया है। हिन्दी, इंग्लिश और हिंग्लिश भाषाओं में भी आप इससे मदद मांग सकते हो। यानी आपके लिए यह काफी अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है।
ट्रेन टिकट बुकिंग के दौरान आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपकी काफी मदद कर सकता है। टिकट बुकिंग, पीएनआर स्टेटस चेकिंग, टिकट कैंसल और कई अन्य साधारण कमांड की वजह से आपका काम आसान हो जायेगा।