इस बार गर्मी की छुट्टी में ट्रेनों में भीड़ बढ़ेगी। करोना महामारी के कारण दो साल से ये ट्रेनें बाधित थीं। गर्मी की छुट्टी के दौरान अमूमन दो साल बाद ट्रेनों को फिर से चालू करने के लिए रेलवे ने प्लानिंग शुरू कर दी है। अलग-अलग रूटों पर समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा हो रही है। धनबाद होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों से जुड़ी घोषणा अब तक नहीं हुई हैं। यहां से गुजरने वाली ट्रेनों में एक्सट्रा कोच जोड़ कर यात्रियों को राहत देने की तैयारी है। राजस्थान और गुजरात जानेवाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जुड़ेंगे। कुछ अन्य भीड़भाड़ वाली ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच जोड़ने की तैयारी की जा रही है। धनबाद के साथ-साथ गोमो और बोकारो होक चलने वाली ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं। बोकारो और गोमो होकर टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच जोड़ा गया है। गोमो होकर चलने वाली सांतरागाछी-आनंदविहार साप्ताहिक एक्सप्रेस में भी एक्सट्राच को जोड़ा जाएगा। कई अन्य कई ट्रेनों में अतिरिक्त जोड़ने की घोषणा की गई है।
इन ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच
- 12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस में सात अप्रैल से 28 अप्रैल तक एक स्लीपर व एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच
- 12496 कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस में आठ अप्रैल से 29 अप्रैल तक एक स्लीपर व एक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच
- 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस में चार अप्रैल से 25 अप्रैल तक एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच
- 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में सात से 28 अप्रैल तक एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच
- 12941 भावनगर-आसनसोल पारसनाथ एक्सप्रेस पांच अप्रैल से 31 मई तक जुड़ेगा एक स्लीपर कोच
- 12942 आसनसोल-भावनगर पारसनाथ एक्सप्रेस में सात अप्रैल से दो जून तक जुड़ेगा एक स्लीपर कोच
- 22587 सांतरागाछी-आनंदविहार एक्सप्रेस में चार अप्रैल से एक थर्ड एसी को कोच जुड़ेगा।
- 22858 आंदविहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस में पांच अप्रैल से एक थर्ड एसी कोच जुड़ेगा।