Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Indian railway latest news : यात्रीगण ध्यान दें, बरौनी जंक्शन से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, जानें क्या है कारण

Indian railway latest news : यात्रीगण ध्यान दें, बरौनी जंक्शन से गुजरने वाली कई प्रमुख ट्रेनों के परिचालन में बदलाव, जानें क्या है कारण

Share this:

Indian railway latest Hindi news : बरौनी जंक्शन से गुजरने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। यह बदलाव मुजफ्फरपुर स्टेशन पर एनआई कार्य के प्रगति के कारण करना पड़ा है। इस आशय की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि नौ से 11 नवम्बर तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02564 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल (New Delhi Saharsa special train) क्लोन का परिचालन हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवाड़ा-बरौनी (Hajipur -Shahpur patori – bachhwada) के रास्ते किया जाएगा। नौ नवम्बर को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस (New Delhi -New Jalpaiguri express) का परिचालन हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवाड़ा-बरौनी-खगड़िया के रास्ते किया जाएगा।

इन ट्रेनों के रूट में आया है बदलाव

दस से 12 नवम्बर तक गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस (Gorakhpur- hatiya mor express) का परिचालन हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवाड़ा-बरौनी के रास्ते किया जाएगा। दस से 12 नवम्बर तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन रामदयालु नगर-हाजीपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा।

11 नवम्बर को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15051 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस (Kolkata -Gorakhpur Purvanchal express) का परिचालन रामदयालु नगर-हाजीपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा। दस एवं 11 नवम्बर को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस (Howrah -raksol Mithila express) का परिचालन समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते किया जाएगा।

छह, सात, नौ, दस, 11 एवं 12 नवम्बर को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस (raxaul -Howrah Mithila express)का परिचालन रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर के रास्ते किया जाएगा। नौ नवम्बर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस (Lokmanya Tilak-raksol express) का परिचालन दानापुर-मोकामा-दिनकर ग्राम सिमरिया के रास्ते किया जाएगा।

इसी प्रकार दस से 12 नवम्बर तक भागलपुर एवं मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13419/13420 भागलपुर-मुजफ्फरपुर-भागलपुर एक्सप्रेस (Bhagalpur Muzaffarpur express) का आंशिक समापन एवं प्रारंभ नारायणपुर अनंत से किया जाएगा। जबकि, नौ एवं दस नवम्बर को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस (Amritsar -Katihar express) हाजीपुर और मुजफ्फरपुर के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। वहीं, चार नवम्बर को गांधीधाम से खुलने वाली गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल तीन घंटा नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

Share this: