Indian railway news, Indian Railway update, national news : भारतीय रेलवे की समय सारणी समिति – आईआरटीटीसी कांफ्रेंस अगले महीने 21 से 23 जून तक सिकंदराबाद में आयोजित होगी। इसकी तिथि की घोषणा के साथ ही रेलवे के अधिकारियों कसरत शुरू कर दी है। इस बैठक में धनबाद पर विशेष ध्यान केंद्रित है। आशा है कि धनबाद से दिल्ली के लिए प्रस्तावित नई ट्रेन को मंजूरी प्राप्त होगी। इसके साथ ही झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए प्रस्तावित नई ट्रेनों को भी हरी झंडी मिल सकती है। पूर्व मध्य रेलवे ने पहले ही जनवरी में धनबाद से दिल्ली के लिए नई ट्रेन के साथ टाटा से मुजफ्फरपुर और कई अन्य मार्गों के लिए नई ट्रेन के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड को प्रस्तुत किया है। महाप्रबंधक के आदेश के बाद नई ट्रेनों की प्रस्तावित समय सारणी और रेलवे के निर्धारित आयोजन के विवरण भी बोर्ड को भेजे गए हैं।
स्पेशल का हट सकता है टैग
धनबाद और भुवनेश्वर के बीच चलने वाली गरीब रथ एक बार फिर से संचालित हो रही है। इस ट्रेन में गरीब रथ के जगह परंपरागत कोच लगाए गए हैं। आईआरटीसी की बैठक में इस ट्रेन से स्पेशल टैग हटाने के साथ ही थर्ड एसी इकोनॉमी कोच जोड़ने की प्रस्तावित मंजूरी दी जा सकती है। इससे यात्रियों को इकोनॉमी कोच में सफर का मौका मिलेगा। इसके साथ ही, स्पेशल ट्रेन के किराये पर लगने वाले लगभग 25 प्रतिशत अतिरिक्त राशि की बचत भी होगी।
इन ट्रेनों को चलाने का भेजा गया प्रस्ताव
हावड़ा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस हावड़ा से प्रति दिन रात 11:30 पर खुलेगी। बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, बरौनी होकर दोपहर 12:30 पर मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
मुजफ्फरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से हर दिन शाम सात बजे रवाना होगी। अगले दिन सुबह 7:30 पर हावड़ा पहुंचाएगी।
टाटा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस प्रति दिन टाटा से शाम छह बजे रवाना होगी। आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, बरौनी होकर सुबह पांच बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
मुजफ्फरपुर-टाटा एक्सप्रेस प्रति दिन मुजफ्फरपुर से शाम 7:50 पर रवाना होगी। अगले दिन सुबह सात बजे टाटा पहुंचाएगी।
प्रस्तावित ट्रेन का संभावित टाइम टेबल
धनबाद-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन है, जो धनबाद से रोजाना दोपहर 11 बजे खुलेगी। यह ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर शाम 5:20 बजे पहुंचेगी, और फिर रात 8:35 बजे प्रयागराज तक जाएगी। उसके बाद रात 10:45 बजे कानपुर तक जाकर अगले दिन सुबह 4:45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
नई दिल्ली-धनबाद सुपरफास्ट ट्रेन सुबह 7:00 बजे नई दिल्ली से रवाना होगी। यह ट्रेन दोपहर 12:40 पर कानपुर तक जाएगी, और शाम 5:05 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचेगी। उसी दिन रात 11:30 बजे धनबाद पहुंचेगी।