Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

IRCTC ने कैंसिल कर दी है 181 ट्रेनें, सफर करने के पहले जांच कर लें लिस्ट…

IRCTC ने कैंसिल कर दी है 181 ट्रेनें, सफर करने के पहले जांच कर लें लिस्ट…

Share this:

Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने जून के इस माह के आखिरी दिन यानी कि 30 जून को कई कारणों से 181 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। अगर आप रेलवे से सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो एक बार अपने ट्रेन का स्‍टेटस जरूर चेक कर लें। लेकिन उससे पहले इन कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट एक बार जरूर चेक कर लें। भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, 181 ट्रेनों को मेंटीनेंस और ऑपरेशनल कारणों से रद्द किया गया है।

25 ट्रेनों के सोर्स स्टेशन में बदलाव

इसके साथ ही 25 ट्रेनों के सोर्स स्‍टेशन में परिवर्तन किया गया है तो वहीं 24 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। कैंसिल होने वाली ट्रेनों में दक्षिण मध्‍य रेलवे की 18 ट्रेनें भी शामिल हैं, जो छत्तीसगढ़ से होकर गुजरती हैं और इन्‍हें 2 जुलाई तक कैंसिल किया गया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी और आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनों की सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

enquiry.indianrail.gov.in/mntes या NTES ऐप पर जाकर ट्रेन की जानकारी ले सकते हैं। आज रेलवे की ओर से यूपी, बिहार, दिल्‍ली, पुणे, हरियाणा, कोलकात्ता, मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान जाने वाली ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

30 जून को कैंसिल ट्रेनों की लिस्‍ट

ट्रेन संख्या 00101 संगोला (SGLA) – आदर्श नगर दिल्ली (ANDI)

ट्रेन नंबर 00103 भुसावल जं (BSL) – आदर्श नगर दिल्ली (ANDI)

ट्रेन नंबर 00107 देवलाली (DVL) – मुजफ्फरपुर जं (MFP)

ट्रेन नंबर 00108 मुजफ्फरपुर जं (MFP) – मनमाड जं (MMR)

ट्रेन 00112 दौंड जं (डीडी) – पुणे जं (पुणे)

ट्रेन संख्‍या 00123 सांगोला (एसजीएलए) – संकरेल गुड्स टर्मी (एसजीटीवाई)

ट्रेन संख्‍या 00124 संकरेल गुड्स टर्मी (SGTY) – दौंड जं (DD)

ट्रेन संख्‍या 00159 रावेर (RV) – आदर्श नगर दिल्ली (ANDI)

ट्रेन संख्‍या 00804 कोल्लम जं (QLN) – संकरल (SEL)

ट्रेन नंबर 01051 लोकमान्यतिलक (LTT) – मऊ जं (मऊ)

ट्रेन नंबर 01535 पुणे जं (पुणे) – फल्टन (PLLD)

ट्रेन 01536 फलटन (पीएलएलडी) – पुणे जं (पुणे)

ट्रेन 01537 लोनंद (एलएनएन) – फल्टन (पीएलएलडी)

ट्रेन संख्‍या 01538 फल्टन (पीएलएलडी) – लोनंद (एलएनएन)

ट्रेन नंबर 01539 पुणे जं (पुणे) – सतारा (एसटीआर)

ट्रेन संख्‍या 01540 सतारा (एसटीआर) – पुणे जं (पुणे)

ट्रेन नंबर 01665 रानी कमलापति (आरकेएमपी) – अगरतला (एजीटीएल)

ट्रेन संख्‍या 03085 अजीमगंज जं (AZ) – नलहाटी जं (NHT)

03086 नलहाटी जं (NHT) – अजीमगंज जं (AZ)

03087 अजीमगंज जं (AZ) – रामपुर हाट (RPH)

ट्रेन संख्‍या 03094 रामपुर हाट (RPH) – अजीमगंज जं (AZ)

ट्रेन संख्‍या 03316 समस्तीपुर जं (SPJ) – कटिहार जं (KIR)

ट्रेन संख्‍या 03341 बरका काना (बीआरकेए) – डेहरी ऑन सोन (डॉस)

ट्रेन नंबर 03342 डेहरी ऑन सोन (डॉस) – बरका काना (बीआरकेए)

ट्रेन संख्‍या 03359 बरका काना (बीआरकेए) – वाराणसी (बीएसबी)

ट्रेन संख्‍या 03360 वाराणसी (BSB) – बरका काना (BRKA)

ट्रेन संख्‍या 03379 बरौनी जं (BJU) – पटना जं (PNBE)

ट्रेन संख्‍या 03591 बोकारो स्टील सिटी (बीकेएससी) – आसनसोल मेन (एएसएन)

ट्रेन संख्‍या 04871 मेड़ता सिटी (एमईसी) – मेड़ता रोड जं (एमटीडी)

ट्रेन संख्‍या 04872 मेड़ता रोड जं (MTD) – मेड़ता सिटी (MEC)

ट्रेन नंबर 05095 नरकटियागंज जं (NKE) – गोरखपुर (GKP)

ट्रेन नंबर 05096 गोरखपुर (GKP) – नरकटियागंज जं (NKE)

ट्रेन नंबर 05221 सहरसा जं (SHC) – समस्तीपुर जं (SPJ)

ट्रेन नंबर 05239 पूर्णिया जं (PRNA) – सहरसा जं (SHC)

ट्रेन नंबर 05240 सहरसा जं (SHC) – पूर्णिया जं (PRNA)

Share this: