Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Indian Railway news : यदि ट्रेन से यात्रा करनी है और नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट तो अपनाएं यह ट्रिक

Indian Railway news : यदि ट्रेन से यात्रा करनी है और नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट तो अपनाएं यह ट्रिक

Share this:

Indian Railways VIKALP Scheme: आजकल भारत में त्योहारों का सीजन (festival season) चल रहा है। ऐसे में लोगों को अक्सर दूरदराज या फिर अपने घर जाना पड़ता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि हमें ट्रेन (train) में कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है। इससे बेहद निराशा होती है। लेकिन हम आपको ऐसा ट्रिक बता रहे हैं, जिसकी आपको कंफर्म टिकट (confirm ticket)  मिल जाएगा। वैसे तो त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों (railway passengers) की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेल (Indian railway) कई स्पेशल ट्रेनें (special trains) भी चलाता है, फिर भी कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिल पाता है। इसी परेशानी को दूर करने के लिए इंडियन रेलवे (Indian railway) ने विकल्प स्कीम (vikalp scheme) लेकर आया है। आइये जानते हैं क्या है विकल्प स्कीम (vikalp scheme) और यह कंफर्म टिकट दिलाने में कैसे यात्रियों की मदद करता है। 

टिकट न मिलने से रद्द करना पड़ता है यात्रा का प्लान

आजकल रेलवे टिकट (railway ticket) लेने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग (online ticket booking) का प्रचलन बढ़ चुका है। ज्यादातर लोग ऑनलाइन (online) माध्यम से ही टिकट बुक करवाते हैं। लेकिन इस विधि से टिकट बुक (ticket booking) करने में सबसे बड़े परेशानी यह होती है कि यदि आपका टिकट कंफर्म (confirm ticket) ना हुआ तो उसे रेलवे बंद कर आपके खाते में पैसे भेज देता है। ऐसे में कई लोगों को अपनी जरूरी यात्रा कैंसिल करनी पड़ती है। इसी परेशानी से निजात देने के लिए रेलवे ने विकल्प स्कीम लॉन्च (vikalp scheme launch) किया है। इससे यात्रियों की अमूमन समस्याएं दूर ही हो जाती हैं। 

जानें क्या है विकल्प स्कीम और यह कैसे काम करता है

विकल्प स्कीम (vikalp scheme) को भारतीय रेलवे (Indian railway)  ने लॉन्च किया है। यह ऑनलाइन टिकट बुकिंग (online ticket booking) में इस्तेमाल की जाती है। इस स्कीम के माध्यम से टिकट खरीदने के लिए एक से ज्यादा ट्रेनों का चयन (selection of trains) किया जा सकता है। इससे एक ट्रेन में टिकट कंफर्म न होने पर दूसरी अथवा अन्य ट्रेन में टिकट कंफर्मेशन (ticket confirm) होने की उम्मीद बढ़ जाती है। बताते चलें कि ऑल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम को रेलवे ने विकल्प स्कीम का नाम दिया है। ऑनलाइन वेटिंग टिकट (waiting ticket) बुक करते समय यात्रियों को विकल्प स्कीम का ऑप्शन फिल करने को कहा जाता है। इस ऑप्शन (option) में आपको जिस ट्रेन में वेटिंग टिकट मिला है, उसके अलावा दूसरी ट्रेनों को भी सेलेक्ट करना पड़ता है। यानी अगर आपके द्वारा बुक किया गया टिकट कंफर्म (ticket confirm) नहीं हुआ तो अन्य चुनी गई रेलगाड़ियों में आपको कंफर्म टिकट मिल सकता है। इसके लिए संबंधित यात्री 7 ऑप्शन सलेक्ट कर सकते हैं. हालांकि, यह ट्रेन (train) और उसमें खाली सीट की उपलब्धता पर निर्भर करता है।

72 घंटे में वैकल्पिक ट्रेन में किया जाता है ट्रांसफर

आईआरसीटीसी (IRCTC) के अनुसार आपने जिस ट्रेन में बुकिंग (booking) की है। उस ट्रेन के खुले में के समय से 72 घंटे के अंदर वैकल्पिक ट्रेन में ही आपको ट्रांसफर किया जाएगा। त्योहार के इस मौसम में यात्रियों की सुविधा (facility) के लिए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ (extra rush) को कम करने के लिए इस साल छठ तक 179 विशेष ट्रेनों (special trains) के जोड़े चलाए जाएंगे, जो 2269 फेरे लगाएंगी।

Share this: