Indian railway news, Indian Railway update, national news, National update : भारतीय रेल में यात्रा के दौरान रात 10:00 बजे के बाद अब मनमानी करने की छूट बिल्कुल नहीं होगी। रेल मंत्रालय ने इस मामले में गंभीरता दिखाते हुए कुछ खास दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसका उल्लंघन करने पर रेल यात्रियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। रेलवे ने रेल में सफर कर रहे हैं विभिन्न धर्मावलंबियों और वर्गों का ख्याल रखते हुए यह कदम उठाया है। रेलवे को क्यों उठाना पड़ा यह कदम। जानने के लिए आगे पढ़िए…
कुछ रेल यात्रियों की पहल पर ही सक्रिय हुआ रेलवे
दरअसल, रेलवे ने यह पहल कुछ यात्रियों की शिकायत पर ही की है। यात्रियों की शिकायत रही है कि किसी तरह का बंधन नहीं रहने पर यात्रियों के कुछ समूह अपने मित्रों या परिजनों के साथ देर रात तक हंसी- ठिठोली करते हैं, गाना-बजाना करते हैं, अनावश्यक शोर करते हैं, ऐसे में उनके साथ-साथ सफर करने वालों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है। खासकर बीमार और बुजुर्ग व्यक्तियों को कुछ अधिक ही परेशानीं होती है।
रेलवे ने क्या दिया है निर्देश, आइये डालते हैं एक नजर
रेलवे की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार भारतीय रेल में सफर कर रहे यात्रियों को अपने साथ सफर कर रहे अन्य यात्रियों का भी ख्याल रखना चाहिए। लिहाजा ट्रेन के अंदर न तो अनावश्यक शोर करना चाहिए, न ही जोर-जोर से बात करनी चाहिए, हंसना, गाना, मोबाइल अथवा लैपटॉप पर संगीत सुनना भी गलत है। खासकर रात्रि 10 बजे के बाद ऐसा करने पर चिन्हित यात्रियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।