Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Indian Railway : 18 मई को मिलेगी ओडिशा को पहली बंदे भारत ट्रेन, हावड़ा और पूरी के बीच सफर हो जाएगा आसान

Indian Railway : 18 मई को मिलेगी ओडिशा को पहली बंदे भारत ट्रेन, हावड़ा और पूरी के बीच सफर हो जाएगा आसान

Share this:

Puri- Howrah Vande Bharat Express, Kolkata news, Puri news : काफी इंतजार के बाद अब ओडिशा को उसकी पहली वंदेभारत एक्सप्रेस मिलने जा रही है। इसी तरह पश्चिम बंगाल को अपनी दूसरी वंदेभारत ट्रेन मिलेगी। 18 मई को पुरी से हावड़ा के लिए वंदेभारत ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा। ट्रेन का नियमित संचालन शनिवार 20 मई से हावड़ा और पुरी दोनों से शुरू होगा। वंदेभारत सप्ताह में गुरुवार को छोड़कर बाकी सभी दिन चलेगी।

7 घंटे में पूरा होगा यात्रियों का सफर

हावड़ा-पुरी वंदेभारत एक्सप्रेस 22895 नंबर की होगी और सुबह 6.10 बजे हावड़ा से रवाना होगी और उसी दिन दोपहर 12.35 बजे पुरी पहुंचेगी। वापसी में, पुरी-हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस 22896 नंबर की होगी। यह ट्रेन पुरी से दोपहर 1.50 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 8.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। यह वंदेभारत ट्रेन, जिसमें 16 कोच हैं, हावड़ा और पुरी के बीच खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, क्योंझर रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड स्टेशनों पर रुकेगी। 22895 हावड़ा-पुरी वंदेभारत एक्सप्रेस के लिए यात्रियों की बुकिंग 17 मई से पीआरएस और इंटरनेट सेवा के माध्यम से उपलब्ध होगी। यह ट्रेन 7 घंटे में हावड़ा से पूरी और पूरी से हावड़ा का सफर तय करेगी। इस ट्रेन के खुलने से यात्री अब कम समय में ही हावड़ा से पूरी और पूरी से हावड़ा आना जाना कर सकेंगे।

Share this: