Eastern railway latest Hindi news: 2 दिन बाद यानी 9 फरवरी को पूर्व रेलवे की ट्रेनों से यात्रा करनेवाले यात्री सावधान हो जाएं। क्योंकि गुरुवार यानी 9 फरवरी को 14 घंटे के लिए फिर ट्रैफिक व पावर ब्लॉक किया जायेगा। इस कारण सेउस दिन चलनेवाली मेल, एक्सप्रेस और कई लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। बताते चलें कि बर्दवान में रोडओवर ब्रिज का काम आखिरी चरण में है। यह युद्ध स्तर पर चल रहे कामकाज के कारण 9 फरवरी को रात 1.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक लाइन एक और दो में अप मेन व अप कॉर्ड लाइन प्रभावित हो जाएगी।
रेलवे ने इन ट्रेनों को किया है रद्द
बर्दवान में रोडओवर ब्रिज पर चल रहे काम के कारण हावड़ा-बर्दवान-हावड़ा और बंडेल-बर्दवान-बंडेल की ईएमयू लोकल रात 12 बजे से शाम 6 बजे तक रद्द रहेगी। इसके अतिरिक्त अप लाइन से हावड़ा व बर्दवान से 25 मेल और एक्सप्रेस, सियालदह से चौदह मेल और एक्सप्रेस, डाउन डायरेक्शन से हावड़ा से आठ मेल और एक्सप्रेस तथा सियालदह से तीन एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेंगी। इनमें हावड़ा- बोलपुर- हावड़ा शांतिनिकेतन एक्सप्रेस, हावड़ा- जमालपुर- हावड़ा कवि गुुरु एक्सप्रेस, हावड़ा-सिउड़ी-हावड़ा हूल एक्सप्रेस, हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा – न्यू दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, हावड़ा-अमृतसर मेल, कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस, हावड़ा-रामपुरहाट-हावड़ा शहीद एक्सप्रेस, हावड़ा- जबलपुर एक्सप्रेस, सियालदह-गोदा-सियालदह पैसेंजर, सियालदह- बलिया, कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस आदि शामिल हैं।
इन मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को किया गया है डायवर्ट
कोलकाता-हल्दीबाड़ी एक्सप्रेस, सियालदह-अगरतल्ला कंचनजंघा एक्सप्रेस, सियालदह-दार्जिलिंग मेल, राधिकापुर-हावड़ा-राधिकापुर कुलिक एक्सप्रेस, अजीमगंज-हावड़ा गनदेवता एक्सप्रेस, सियालदह- अलीपुरदुआर जंक्शन एक्सप्रेस शामिल हैं। स्पेशल ईएमयू लोकल सर्विसेज : 9 तारीख को हावड़ा व शक्तिगढ़ एवं हावड़ा व मशाग्राम के बीच स्पेशल ईएमयू लोकल चलायी जायेगी, जो कि हर एक घंटे के अंतराल पर मिलेगी।