Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Indian railway : झारखंड – बंगाल में रहने वाले बिहार और यूपी के लोगों के लिए रेलवे चलाएगा होली स्पेशल ट्रेन, जानें इन ट्रेनों का टाइम टेबल

Indian railway : झारखंड – बंगाल में रहने वाले बिहार और यूपी के लोगों के लिए रेलवे चलाएगा होली स्पेशल ट्रेन, जानें इन ट्रेनों का टाइम टेबल

Share this:

Indian railway Holi special train news : झारखंड और बंगाल में रहने वाले बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए रेलवे ने होली के मौके पर बड़ी सुविधा दी है। रेलवे ने होली से पूर्व ही गोमो – बोकारो और महुदा होकर दो होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है, ताकि होली में लोगों को आवाजाही करने में परेशानी ना हो। रेलवे ने जिन दो ट्रेनों को चलाने का फैसला किया है उसमें पाली ट्रेन रांची से बलरामपुर और दूसरी ट्रेन संतरागाछी से बलरामपुर के लिए चलेगी। बलरामपुर तक चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन क्या फायदा गोरखपुर और वाराणसी के आसपास रहने वाले लोगों को फायदा मिलेगा। इन ट्रेनों पर धनबाद – बोकारो के साथ-साथ इन स्टेशनों के आस पड़ोस में रहने वाले लोगों को भी बिहार और उत्तर प्रदेश जाने में सहूलियत होगी। धनबाद के आसपास रहने वाले लोग गोमो स्टेशन से इस ट्रेन में सफर कर सकेंगे। वहीं बोकारो और इसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग बोकारो स्टेशन से इस ट्रेन का फायदा उठा सकते हैं। एक-दो दिनों के अंदर है इन दोनों ट्रेनों में टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी।

किस किस दिन चलेंगी ये ट्रेनें

1.08028 रांची – बलरामपुर होली स्पेशल एक्सप्रेस रांची से पांच मार्च को रात 11:55 बजे खुलेगी। रात 2:15 पर बोकारो स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन चंद्रपुरा, गोमो और पारसनाथ में नहीं रुकेगी। इस ट्रेन गया, डीडीयू, वाराणसी, भटनी, गोरखपुर स्टेशन पर रुकते हुए रात 10:00 बजे बलरामपुर पहुंच जाएगी।

  • 08027 बलरामपुर – रांची होली स्पेशल एक्सप्रेस बलरामपुर से सात मार्च की सुबह 8:45 बजे खुलेगी और देर रात 2:20 बजे बोकारो स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद अगली दिन सुबह 5:00 बजे रांची स्टेशन पहुंचेगी।
  • 08183 सांतरागाछी- बलरामपुर होली स्पेशल एक्सप्रेस छह मार्च को सांतरागाछी से रात 8:30 बजे खुलेगी। खड़गपुर, टाटानगर और पुरुलिया स्टेशन होते हुए यह देर रात 2:48 बजे भाजूडीह स्टेशन पहुंचेगी। इसके बाद यह सुबह – सुबह 3:23 बजे महुदा, 4:20 बजे गोमो पहुंच जाएगी। ट्रेन कोडरमा, गया, सासाराम व डीडीयू स्टेशन पर ठहराव करते हुए दिन में 11:20 बजे वाराणसी, 12:40 बजे जौनपुर, दोपहर 3:45 बजे मऊ, शाम 5:30 बजे भटनी, शाम 5:55 बजे देवरिया सदर, शाम 7:25 बजे गोरखपुर और रात 10 बजे बलरामपुर पहुंच जाएगी।
  • 08184 बलरामपुर – सांतरागाछी होली स्पेशल एक्सप्रेस बलरामपुर से आठ मार्च को सुबह 8:45 बजे रवाना होगी। गोरखपुर दिन 10:30 बजे, देवरिया सदर 11:40 बजे , भटनी 12:08 बजे , मऊ दोपहर 1:25 बजे, जौनपुर शाम 4:55 बजे, वाराणसी शाम 6:15 बजे, डीडीयू शाम 7:20 बजे, गोमो रात 1:10 बजे, महुदा रात 1:45 बजे और भोजूडीह 2:13 बजे पहुंचेगी। इसके बाद पुरुलिया, टाटानगर और खड़गपुर स्टेशन होते हुए सुबह 10:05 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी।

धनबाद- सीतामढ़ी स्पेशल ट्रेन को नहीं मिल रहे यात्री

होली के अगले दिन से धनबाद से सीतामढ़ी के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। नौ से 20 मार्च तक चलने वाली इस ट्रेन के हर फेरे में 90 प्रतिशत सीटें खाली हैं। धनबाद और इसके आसपास के इलाकों में उत्तर बिहार की बड़ी आबादी निवास करती है। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे नया ट्रेन होली के मौके पर चलाने का फैसला किया है। लेकिन यात्रियों की संख्या कम होने से रेलवे चिंतित है।

Share this: