Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Indian railway : वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर अब सुपरफास्ट मालगाड़ी चलाने की कवायद, पहली सेवा दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में शुरू करने की तैयारी

Indian railway : वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर अब सुपरफास्ट मालगाड़ी चलाने की कवायद, पहली सेवा दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में शुरू करने की तैयारी

Share this:

Indian railway news : इंडियन रेलवे (Indian railway) यात्रियों के लिए चलाई जा रही सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस (semi high speed vande Bharat express) की तर्ज पर अब दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) और मुंबई (Mumbai) के बीच सुपरफास्ट माल गाड़ी चलाने की कवायद में जुटा है। रेलवे बोर्ड की ओर से क्षेत्रीय रेलवे महाप्रबंधकों को लिखे गए पत्र के अनुसार इसका नाम ‘फ्रेट ईएमयू’ होगा। ये ट्रेनें सुपरफास्ट (super fast) पार्सल सेवा (parcel service) के रूप में काम करेंगी। इसका उद्देश्य संवेदनशील सामान को समय के अंदर गंतव्य तक पहुंचना है। इन जरूरी सामानों की ढुलाई अभी यातायात के अन्य माध्यमों से की जा रही है। 

माल ढुलाई में आएगी नई क्रांति

वंदे भारत मालगाड़ियों को 160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ने के लिए इनके कंटेनर को डिज़ाइन (container design) किया गया है। स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजों के साथ 1,800 मिमी चौड़े रैक में तापमान के प्रति संवेदनशील कार्गो के लिए रिफर कंटेनरों को चढ़ाने और उतारने की भी व्यवस्था की जा रही है। वंदे भारत ट्रेन (vande Bharat train) के लिये कोच का निर्माण करने वाली चेन्नई स्थित फैक्टरी दिसंबर तक इन माल गाड़ियों के लिए कंटेनर बना देगी। इसके बाद वंदे भारत मालगाड़ी को रेल पटरी पर दौड़ाया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि इन माल गाड़ियों (goods train)  से देश के एक कोने से दूसरे कोने में माल ढुलाई में नई क्रांति (new revolution) आ जाएगी। इससे माल पहुंचाने में कम समय तो लगेगा ही खर्च भी घट जाएगा।

Share this: