Railway, crowd of railway passengers, National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news : पर्व त्योहार में पर हर कोई अपने घर जाने के लिए ट्रेन टिकट कंफर्म पाना चाहता है, लेकिन क्या हो जब कंफर्म टिकट होने के बाद भी आपको अपनी सीट पाने के लिए लड़ाई-झगड़ा करना पड़े और उस पर ठीक ढंग से बैठ भी न पाएं। कुछ ऐसा ही चेन्नई के स्टूडेंट चौधरी कुमार सत्या चंद्रमौली के साथ हुआ, जिसने अपने परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए बीते दिनों आंध्र प्रदेश स्थित अपने घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ी।
चलने-फिरने तक की जगह नहीं थी, लगा कहीं जनरल डिब्बा में तो नहीं घुस आया
चौधरी ने बताया कि ट्रेन में बहुत भीड़ थी। चलने-फिरने के लिए बमुश्किल से कोई जगह थी। जब कोच के पास पहुंचा तो लगा कहीं जनरल डिब्बा में तो नहीं घुस आया। उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि स्लीपर क्लास डिब्बे में उनकी सीट पर दो बिना टिकट यात्री बैठे थे। मुझे अपनी सीट पर बैठे लोगों से इसे खाली कराने के लिए 15 से 20 मिनट तक बहस करनी पड़ी, लेकिन कई लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने कई सारे बैग सीट के पास छोड़ दिए थे, जिससे बैठने के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं थी।” उन्होंने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर भीड़भाड़ वाले डिब्बों का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें लोग एक-दूसरे के चढ़े जा रहे हैं और बैठने की मशक्कत कर रहे हैं।