New Delhi News, Indian railway, ticket booking : हम और आप सामान्य तौर पर तो यही जानते हैं कि ऑनलाइन ट्रेन टिकट की बुकिंग कभी भी कर सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। रात के 11.45 से लेकर देर रात 12.30 बजे तक यानी कि 45 मिनट तक आप बुकिंग नहीं करा सकते हैं। आखिर ऐसा क्यों
हम बताते हैं इसकी वजह…
पहले 24 घंटे में एक घंटे के लिए बंद होती थी बुकिंग
पहले रेलवे 24 घंटे में एक घंटे के लिए बुकिंग बंद रखता है। दिन के शुरुआती और आखिरी 30-30 मिनट में कोई टिकट बुक नहीं की जाती थी। हालांकि, यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए इस समय को 15 मिनट कम कर एक घंटे की जगह 45 मिनट कर दिया गया। दरअसल रेलवे इस 45 मिनट के टाइम में अपने सर्वर को रिपेयर करता है। यही कारण है कि इस टाइम पर आईआरसीटीसी या किसी भी टिकट पोर्टल पर स्टेटस चेक करना, टिकट बुकिंग, PNR चेक करने आदि का काम बंद हो जाता है।
हर दिन दो करोड़ से अधिक लोग करते हैं यात्रा
भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। यहां हर दिन दो करोड़ से अधिक लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं। जबकि, आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर हर दिन सात से आठ लाख लोग टिकट की बुकिंग कराते हैं। यही कारण है कि इसे सुचारू रूप से चलाने के लिए हर दिन इसके सर्वर का मेंटेनेंस किया जाता है। बहुत कम लोग जानते हैं कि जो भी टिकट बुक होती है मेंटेनेंस के दौरान उसकी एक सेकेंड कॉपी भी तैयार की जाती है। इससे डाटा के उड़ने की सूरत में भी बैकअप तैयार रहता है।